IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी से पहले एलएसजी यानी लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट लगभग फाइनल कर ली है. एलएसजी की इस लिस्ट में टीम के कप्तान केएल राहुल का नाम नहीं है. एलएसजी ने उन्हें रिलीज करने का मन बना लिया है. टीम 31 अक्टूबर की शाम को जिन 5 खिलाड़ियों कि लिस्ट बीसीसीआई को सौंपने वाली है उसमें ये नाम हो सकते हैं.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन 2023 से एलएसजी से जुड़े हैं. पूरन टी 20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और उनका बल्ला चलने पर फिर किसी दूसरे खिलाड़ी की जरुरत टीम की जीत के लिए नहीं पड़ती. इसलिए पूरन को एलएसजी रिटेन कर सकती है. वे टीम के अगले कप्तान भी हो सकते हैं.
मयंक यादव
मयंक यादव ने अपनी गति से आईपीएल 2024 में बेहद प्रभावित किया था. इसी दम पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका भी दिया गया था जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. गति के इस सौदागर को भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा है. लगातार 150 से उपर की गति से गेंदबाजी में सक्षम ये गेंदबाज एलएसजी रिटेंशन लिस्ट का दूसरा नाम हो सकता है.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई एक बेहतरीन लेग स्पिनर के रुप में उभर रहे हैं और टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम में अपनी जगह बना चुके हैं. 2022 से लेकर 2024 के बीच एलएसजी के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. 24 साल के इस गेंदबाज लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकता है इसलिए उन्हें रिटेन किया जा सकता है.
आयुष बडोनी
आयुष बडोनी अनकैप्ड इंडियन प्लेयर हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने पिछले 3 साल में एलएसजी की तरफ से जो भी मौके मिले हैं उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. बडोनी मध्यक्रम में तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. 24 साल का ये खिलाड़ी एलएसजी की रिटेंशन लिस्ट में चौथे नंबर पर हो सकता है.
मोहसिन खान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को भी एलएसजी रिटेन कर सकती है. 26 साल के इस गेंदबाज ने 3 साल में एलएसजी के लिए 23 मैच में 27 विकेट लिए हैं.
THE LIKELY RETENTIONS OF LUCKNOW SUPER GIANTS. [Espn Cricinfo]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2024
1) Nicholas Pooran
2) Mayank Yadav
3) Ravi Bishnoi
4) Ayush Badoni
5) Mohsin Khan pic.twitter.com/st3GCyKcHS
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विश्व विजेता कोच की होगी गुजरात टाइटंस में एंट्री ! नेहरा के साथ दूसरी बार जीटी को बनाएगा IPL चैंपियन
ये भी पढ़ें- मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही फूटी पाकिस्तान की किस्मत, नाराज होकर इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ने कर लिया फैसला, इन 3 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को करेगी रिटेन !