Advertisment

IPL 2025: निकोलस पूरन को कप्तान नहीं बनाएगी LSG, कप्तानी की रेस में ये नाम सबसे आगे

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एलएसजी की टीम सबसे बदली हुई होगी. केएल राहुल रिटेन नहीं हो रहे हैं और निकोलस पूरन को टीम कप्तान नहीं बनाना चाहती है. ऐसे में नए कप्तान की रेस काफी दिलचस्प हो गई है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LSG

LSG IPL 2025 (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन की लिस्ट जारी होने में अब कुछ घंटे बचे हुए हैं. इस बार रिटेंशन से पहले सबसे ज्यादा नजर एलएसजी पर टिकी हुई है. तमाम रिपोर्टों के मुताबिक एलएसजी ने जहां पिछले सीजन तक कप्तान रहे केएल राहुल को रिटेन नहीं करने का फैसला कर लिया है वहीं जिन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना है उसकी लिस्ट भी लगभग तैयार है.

इन खिलाड़ियों का होगा रिटेंशन

ईएसपीएन की खबर के मुताबिक एलएसजी निकोलस पूरन को पहले स्थान पर 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने जा रही है. इसके अलावा मयंक यादव, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान 4 अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटेन किया जा सकता है. लेकिन निकोलस पूरन सहित रिटेन हो रहे इनमें से कोई भी खिलाड़ी एलएसजी का अगला कप्तान नहीं होगा. 

ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान

निकोलस पूरन टी 20 फॉर्मेट का बड़ा नाम हैं और अकेले दम मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ देते हैं. यही वजह है कि उन्हें लखनऊ रिटेन कर रही है लेकिन बतौर कप्तान पूरन का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. वे वेस्टइंडीज के कप्तान के रुप में भी फ्लॉप रहे हैं. यही वजह है कि एलएसजी उनको कप्तान के रुप में लेकर सीरियस नहीं है. रिपोर्टों के मुताबिक एलएसजी कप्तान के रुप में खिलाड़ी की तलाश मेगा ऑक्शन में करेगी और वो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हो सकते हैं.

बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड

केकेआर कैंप जो खबरें आई हैं उसके मुताबिक वे अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने जा रही है. वहीं श्रेयस अय्यर से जुड़ी भी खबर है कि उन्हें दूसरी फ्रेंचाइजी से बड़ा ऑफर मिला है. श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान एलएसजी की पहली पसंद हो सकते हैं. संभव है श्रेयस को ऑफर एलएसजी की तरफ से ही मिला हो. अय्यर एक शानदार बल्लेबाज हैं और खुद को बतौर कप्तान आईपीएल में साबित कर चुके हैं.

श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार 2020 में अपनी कप्तानी में फाइनल में ले गए थे. वहीं केकेआर को 10 साल बाद आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाया. उनके इस रिकॉर्ड को देखते हुए एलएसजी उन्हें कप्तान बनाने को लेकर सीरियस है. टीम उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीद कर या फिर उसके पहले ही कप्तान घोषित कर सकती है.

ये भी पढे़ं West indies vs England: वेस्टइंडीज ने बढ़ाई इंग्लैंड की मुश्किल, गेंदबाजों के लिए आतंक इस बल्लेबाज को वनडे टीम में दी जगह

ये भी पढ़ें-  Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट की विराट कोहली बनी स्मृति मंधाना, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अबतक किसी क्रिकेटर के पास नहीं

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अपनी गलती सुधारेगी RCB, अपने इस पुराने स्टार फिर से कराएगी टीम में एंट्री

IPL 2025 shreyas-iyer ipl-news-in-hindi nicholas pooran LSG IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment