Advertisment

IPL 2025: राहुल, श्रेयस और पंत के साथ ये चौथा भारतीय कप्तान भी हुआ है रिलीज, ऑक्शन में मिलेगी तगड़ी कीमत

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत को उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है. इनके साथ ही एक और कप्तान को भी रिलीज किया गया है जिसकी चर्चा बेहद कम है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KL Rahul Rishabh Pant Shreyas Iyer

IPL 2025 (X)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी हुई थी. इस लिस्ट के आने के बाद तीन नाम चर्चा में रहे. ये नाम थे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत. पिछले सीजन में अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था. राहुल एलएसजी और पंत डीसी के कप्तान थे. लेकिन इन तीनों को रिलीज कर दिया गया. ये चर्चा का विषय रहा. लेकिन इन तीनों के साथ एक और कप्तान भी रिलीज हुआ जिसकी चर्चा न के बराबर है.

KKR ने एक और कप्तान किया है रिलीज

केकेआर ने अगले सीजन से पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया. लेकिन अय्यर रिलीज होने वाले केकेआर के एकमात्र कप्तान नहीं हैं. अय्यर ने टीम की कप्तानी कर चुके नीतिश राणा को भी रिलीज कर दिया है. राणा ने अय्यर की अनुपस्थिति में 2023 में टीम की कमान संभाली थी. लेकिन उन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है. 

6 साल पुराना साथ छूटा

केकेआर के साथ नीतिश राणा पिछले 6 साल से जुड़े हुए थे. 2018 से लेकर 2024 तक ये खिलाड़ी टीम के साथ रहा और कई बार अपने प्रदर्शन से न सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत भी दिलाई. इसके बावजूद 30 साल के बाएं हाथ के इस अटैकिंग बल्लेबाज को टीम ने रिटेन नहीं किया है. बता दें कि राणा को पिछले सीजन भी ज्यादा मौके नहीं मिले थे.

ऐसा रहा करियर 

2018 से 2024 के बीच नीतिश ने केकेआर के लिए 90 मैच खेले. 14 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2199 रन बनाए. उनका टॉप स्कोर 87 रन रहा. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 10 विकेट भी लिए. नीतिश मीडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं. वे पारी को संभालने के साथ साथ तेजी से भी बल्लेबाजी करते हैं. साथ पॉर्ट टाइम स्पिनर और एक चुस्त और फुर्तीले फिल्डर हैं. इसलिए उनको नीलामी में अच्छी कीमत मिल सकती है.   

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर, ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली इस दिग्गज पर लगेगी

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित और गंभीर की वजह से हारा भारत, टीम इंडिया के दिग्गज ने कप्तान और कोच पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB 24 साल के विदेशी खिलाड़ी के लिए करेगी बिडिंग वॉर,जिसे रिलीज कर पछता रही है CSK

Rishabh Pant IPL 2025 kkr kl-rahul shreyas-iyer ipl-news-in-hindi IPL 2025 mega auction nitish rana
Advertisment
Advertisment
Advertisment