IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस बार मेगा ऑक्शन में IPL के कई बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं. इसकी वजह भारत के साथ साथ कई बड़े विदेशी क्रिकेटर का भी शामिल होना है. संभावना है कि इस बार आईपीएल के अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टॉर्क के 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड भी टूट सकता है. आईए देखते हैं कि वे कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो इस बार स्टॉर्क से भी महंगे बिक सकते हैं.
ऋषभ पंत ( Rishabh Pant)
ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हुए थे. 2021 से वे इस टीम के कप्तान भी थे. पंत को डीसी का परमानेंट चेहरा माना जा रहा था लेकिन 2025 से पहले वे टीम से अलग हो गए. अब वे 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतर रहे हैं. पंत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है. साथ ही वे मात्र 27 साल हैं. ऐसे में वे जिस भी टीम के साथ जुड़ेंगे लंबे समय तक उसके लिए खेल सकते हैं. यही वजह है कि उन पर बड़ी बोली लगेगी. रिपोर्टों के मुताबिक पंत को नीलामी में 25 करोड़ तक मिल सकते हैं. ऐसा होता है तो वे स्टॉर्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. खबरों के मुताबिक पंत पर सबसे बड़ी बोली पंजाब किंग्स लगा सकती है.
केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल 2022 से एलएसएजी से जुड़े हुए थे और टीम के कप्तान थे. इस बार एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. राहुल भी 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. राहुल बतौर बल्लेबाज आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है और वे कप्तानी के भी बेहतरीन विकल्प हैं. इसलिए राहुल पर भी 25 करोड़ तक की बोली लग सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक राहुल पर सबसे बड़ी बोली आरसीबी लगा सकती है. राहुल खुद भी आरसीबी के लिए खेलने की इच्छा जता चुके हैं.
जोस बटलर (Jos Buttler)
जोस बटलर 2018 से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं. इंग्लैंड के कप्तान ने बतौर सलामी बल्लेबाज आरआर के लिए असाधारण प्रदर्शन किया है और 7 शतक लगाए हैं लेकिन इसके बावजूद आरआर ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया. बटलर 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. वे एक बेहतरीन विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज हैं. एमआई, सीएसके, पंजाब, एलएसजी, डीसी को एक विस्फोटक ओपनर की तलाश है. ये तलाश बटलर पर खत्म हो सकती है. बटलर विकेटकीपर के साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं और इस वजह से भी उनपर लगने वाली बोली 25 करोड़ के पार हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो स्टॉर्क का रिकॉर्ड टूट सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB ने जिसे छोड़ा, मेगा ऑक्शन में उन 3 खिलाड़ियों को खरीदेगी CSK
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 मार्की प्लेयर्स को टारगेट करेगी CSK, हर हाल में चाहेगी खरीदना!