IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा. इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अगले सीजन RCB का कप्तान कौन होगा? तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको उस खिलाड़ी का नाम बताते हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कमान सौंप सकती है.
विराट कोहली नहीं होंगे कप्तान
IPL 2021 के बाद विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कप्तानी छोड़ दी थी. अब जबकि आईपीएल 2025 में टीम के पास कोई परफैक्ट कैप्टेंसी ऑप्शन नहीं है, तो कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि विराट एक बार फिर टीम की कमान संभालते दिख सकते हैं. मगर, विराट को कप्तानी सौंपने का मतलब है कि फ्रेंचाइजी आगे बढ़ने के बजाए पीछे मुड़कर देख रही है. इसलिए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि IPL 2025 में RCB विराट को कप्तानी नहीं सौंपना चाहेगी.
11 करोड़ वाले खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
IPL 2025 नीलामी से पहले RCB ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसमें रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये देकर अपने साथ बरकरार रखा है. पाटीदार पिछले 4 सालों से फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. ऐसे में वह टीम के माहौल को अच्छी तरह समझते हैं और उन्हें आने अपकमिंग सीजन में टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
भले ही पाटीदार ने अब तक आईपीएल में कप्तानी ना की हो, लेकिन उनके पास कैप्टेंसी का अनुभव है. रजत ने स्थानीय टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की कप्तानी की है. इसके अलावा, यदि रजत को कप्तानी मिलती है, तो ये एक अच्छा फैसला होगा, क्योंकि वह अभी 31 साल के हैं और लंबे वक्त तक टीम की कमान संभाल सकते हैं.
RCB के लिए प्रदर्शन
2021 में रजत पाटीदार ने RCB के साथ ही आईपीएल डेब्यू किया और वह तभी से इस टीम के लिए खेल रहे हैं. खेले गए 27 मुकाबलों में पाटीदार ने 158.85 की स्ट्राइक रेट और 30.38 के औसत से 395 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. बताते चलें, रजत ने अब तक भारत के लिए 3 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है.
IPL 2025 के लिए RCB की पूरी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की प्लेइंग-11 होगी बिलकुल ऐसी, देखिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका