Advertisment

IPL 2025: RCB में अचानक हुई आईपीएल जीतने वाले दिग्गज की एंट्री, पिछले 8 महीने में जीत चुका है 3 बड़े खिताब

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले आरसीबी ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल RCB ने आईपीएल खिताब जीत चुके ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच बनाया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
RCB Bowling Coach IPL 2025

RCB में अचानक हुई आईपीएल जीतने वाले दिग्गज की एंट्री (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है. सभी टीमें अपनी प्लान तैयार करने में जुटी हैं. अब नीलामी से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल RCB आईपीएल 2025 में खिताब जीतने के लिए बेहतरीन रणनीति के साथ उतरना चाहती है. ऐसे में उन्होंने ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. 

पिछले 8 महीने में जीत चुके तीन बड़े खिताब

ओमकार साल्वी इससे पहले केकेआर की टीम के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने KKR के साथ आईपीएल 2024 का खिताब भी जीता. वह पिछले 8 महीनों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं. ओमकार इस समय मुंबई क्रिकेट टीम के कोच हैं और उनका ये कार्यकाल मार्च 2025 में खत्म हो रहा है. इसके बाद वह IPL 2025 के लिए RCB से जुड़ जाएंगे.

दिनेश कार्तिक को बनाया था बैटिंग कोच

इससे पहले IPL 2025 के लिए आरसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच और मेंटर बनाया था. बता दें कि ओमकार साल्वी और कार्तिक पहले भी साथ में काम कर चुके हैं. 46 साल के ओमकार के पास कोचिंग का काफी अनुभव भी है. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2025 के सीजन में उनकी कोचिंग में RCB की किस्मत बदलती है या नहीं.

RCB ने 3 प्लेयर्स को किया है रिटेन

IPL 2025 के लिए आरसीबी ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और अनकैप्ड यश दयाल (5 करोड़) में रिटेन किया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए आरसीबी तीन RTM का इस्तेमाल कर सकती है. उसके पर्स में अभी 83 करोड़ रुपये पैसा बचा हुआ है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 7 साल बाद नीलामी में उतरेगा इंग्लैंड का ये दिग्गज, मेगा ऑक्शन में सिर्फ PBKS दे पाएगी इस खिलाड़ी की कीमत

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस खतरनाक ऑलराउंडर को रिलीज कर सिर पटक रही है LSG, मेगा ऑक्शन में CSK, RCB और PBKS के बीच होगी जंग

IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 mega auction Omkar Salvi
Advertisment
Advertisment
Advertisment