Advertisment

IPL 2025: कभी माना जाता था हार्दिक पांड्या का विकल्प, मेगा ऑक्शन में मुश्किल से मिलेगा खरीददार

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में इस ऑलराउंडर को खरीददार मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
once considered Hardik Pandya alternative Deepak Chahar will hardly find a buyer in IPL 2025 mega auction

IPL 2025: कभी माना जाता था हार्दिक पांड्या का विकल्प, मेगा ऑक्शन में मुश्किल से मिलेगा खरीददार ( Image- Social)

Advertisment

IPL 2025 mega auction:  भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में सीमित ओवरों की क्रिकेट में जब भी श्रेष्ठ ऑलराउंडर की बात चलती है तो सबसे पहला नाम हार्दिक पांड्या का आता है. पिछले 4-5 साल में कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेले जिन्हें हार्दिक का विकल्प माना गया लेकिन फिलहाल टीम इंडिया के पास हार्दिक का विकल्प सिर्फ हार्दिक ही हैं और कोई नहीं. कुछ समय पहले एक खिलाड़ी को हार्दिक का विकल्प माना गया था लेकिन अब उनका आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बिकना मुश्किल नजर आ रहा है.

इस खिलाड़ी को माना गया था हार्दिक का विकल्प 

भारतीय टीम के लिए 2018 में दीपक चाहर ने वनडे और टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. दीपक भी हार्दिक की तरह ही तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. उनका करियर प्रदर्शन से ज्यादा इंजरी से प्रभावित रहा है. यही वजह है कि पिछले 6 साल में ज्यादातर समय वे टीम से बाहर ही रहे हैं. भारत के लिए काफी समय बाद उन्होंने अपना आखिरी मैच 1 दिंसबर 2023 को खेला था और फिर निजी कारण से बाहर हो गए और तब से बाहर ही हैं. हार्दिक का विकल्प बनना तो दूर दीपक अपनी जगह भी किसी फॉर्मेट में पक्की नहीं कर पाए हैं और अब उनकी आईपीएल टीम ने भी उन्हें रिलीज कर दिया है.

IPL टीम ने किया रिलीज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर दीपक चाहर आईपीएल में सीएसके की पीली जर्सी में नजर आते थे. उन्हें 14 करोड़ की बड़ी राशि देकर टीम ने खरीदा था लेकिन उनकी इंजरी ने यहां भी उनका साथ नहीं छोड़ा. 2022 में पूरे सीजन बाहर रहने के बाद वे 2023 और 2024 के कुछ मैच खेले लेकिन अब सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर दिया है. उनका ऑक्शन में जाना तो तय है लेकिन उनमें कोई टीम दिलचस्पी दिखाएगी और सीएसके की तरह बड़ी रकम देगी ये मुश्किल लगता है. इस तरह उनका करियर फिलहाल अंधकारमय है.

इस टीम से खेलने की जताई इच्छा 

सीएसके ने बेशक दीपक को रिलीज कर दिया है लेकिन टीम के प्रति उनका मोह कम नहीं हुआ है. उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में ये उम्मीद जताई है कि उन्हें सीएसके ऑक्शन में फिर से खरीद लेगी. दीपक 81 आईपीएल मैचों में 77 विकेट ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 2 टीमें नहीं कर पाएंगी RTM का इस्तेमाल, जानें क्यों?

ये भी पढ़े-  IPL 2025: इंग्लैंड के इस तूफानी गेंदबाज के लिए RCB, KKR और LSG लगा सकती हैं बड़ी बोली

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल का RCB और विराट कोहली पर बड़ा बयान, 8 साल पहले हुई घटना का किया जिक्र

hardik pandya IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi deepak-chahar IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment