कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के अन्य खेलों की तरह क्रिकेट टूर्नामेंटों पर भी जब अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं तब आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बजाय टी20 विश्व कप के आयोजन को अपनी प्राथमिकता में रखा और उनकी दिली इच्छा है कि इस साल के आखिर में उनका देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करे.
यह भी पढ़ें : धोनी की पहली शतकीय पारी देखकर आशीष नेहरा को कैसा लगा, जानिए क्या बोले
पैट कमिंस आईपीएल में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. पिछली नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 15.50 करोड़ रुपये की मोटी कीमत देकर खरीदा था. पैट कमिंस ने आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा, पिछले दो तीन वर्षों में हमने टी20 विश्व कप को लेकर बात की है. विश्व कप (वनडे) 2015 मेरे करियर में विशेष महत्व रखता है, जबकि मैं फाइनल में भी नहीं खेला था. मैं चाहता हूं कि इस टी20 विश्व कप का आयोजन हो.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच हरभजन सिंह ने उठाया बड़ा कदम, अब करेंगे ये काम
पैट कमिंस ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल का शायद सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. मैं चाहता हूं कि सब कुछ सही हो जाए और इस टूर्नामेंट का आयोजन हो. अगर मैं सच में लालची होता तो मुझे आईपीएल का आयोजन भी अच्छा लगेगा. आईपीएल के आयोजन को लेकर अभी कुछ तय नहीं है. उसे अभी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था, लेकिन कोराना वायरस के विश्व स्तर पर लगातार बढ़ने के कारण आईपीएल के फिलहाल आयोजन की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : आशीष नेहरा ने जताई चिंता, लंबा ब्रेक तेज गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती, जानिए कैसे निपटें
उधर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सुझाव दिया था कि आईपीएल से क्रिकेट सत्र की शुरुआत होनी चाहिए. टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है. हालांकि यह होगा या नहीं होगा, यह आने वाले कुछ हफ्तों में ही तय हो पाएगा, क्योंकि जब कोरोना वायरस का असर कुछ कम होगा, तभी यह विश्व कप हो पाएगा नहीं तो इस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
Source : Bhasha