IPL 2025: क्या 5 साल बाद PBKS इस विस्फोटक बल्लेबाज को फिर खरीदेगी? गेंदबाजों के लिए है सिरदर्द

IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतर रही हैं. ऐसे में टीम की नजर अपने एक पुराने खिलाड़ी को फिर से टीम में शामिल करने पर होगी जो टी 20 का बेहतरीन बल्लेबाज है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PBKS can buy David Miller after 5 years in IPL 2025 mega auction

IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में शामिल हो रही सभी 10 टीमों में सबसे ज्यादा पैसा पंजाब किंग्स के पास है. पंजाब ने अगले सीजन के लिए शशांक सिंह को 5.5 और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया है. इस तरह पंजाब 24 और 25 नंवबर को होने वाली नीलानी में सर्वाधिक 110.50 करोड़ के साथ उतर रही है. इस बार टीम अपने एक पुराने खिलाड़ी को टागरेट कर सकती है.

इस बल्लेबाज के लिए लगा सकती है बड़ी बोली

मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स मीडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी डेविड मिलर को टारगेट कर सकती है. मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए तेज गेंदबाज या स्पिनर के खिलाफ तेजी से रन बनाना मिलर की यूएसपी और यही वजह है कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली पंजाब उन्हें टारगेट कर सकती है. 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले मिलर पर टीम 8 से 10 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. 

पंजाब से ही चमका था करियर

डेविड मिलर का आईपीएल करियर पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चमका था. वे 2012 से 2019 तक टीम का हिस्सा रहे थे. बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था. पंजाब के बाद वे आरआर और फिर गुजरात का हिस्सा रहे. जीटी को 2022 में चैंपियन बनाने में मिलर की अहम भूमिका रही थी लेकिन 2025 से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पंजाब को अगर चैंपियन बनना है तो उन्हें फिर से इस खिलाड़ी पर दाव लगाना चाहिए. 

करियर पर नजर

डेविड मिलर का IPL करियर शानदार रहा है. 2012 से लेकर 2024 के बीच वे 130 मैचों में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2924 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 101 है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB और RR के बाद युजवेंद्र चहल इस टीम की जर्सी में दिख सकते हैं , ये है बड़ी वजह

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 34 साल के इस तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी LSG, IPL में ले चुका है 181 विकेट

ये भी पढ़ें- सचिन, कोहली, द्रविड़ या कुंबले को नहीं, रवि शास्त्री ने इस दिग्गज को बताया भारत का ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर

IPL 2025 ipl-news-in-hindi pbks David Miller IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment