/newsnation/media/media_files/2025/06/12/iNPbSPF61EoF6pc3ggIx.jpg)
pbks can release these 3 players in upcoming season after bad performance in ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि, टीम को फाइनल मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पूरे सीजन इस टीम ने अपने प्रदर्शन से खूब दिल जीते. मगर, इस टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते अगले सीजन उन्हें नीलामी में जाना पड़ सकता है. तो आइए आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें PBKS रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा सकती है.
मार्कस स्टोइनिस
पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. मगर, वह कुछ खास नहीं कर सके. सीजन में खेले गए 13 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 186 की स्ट्राइक रेट और 26.67 के औसत से 160 रन बनाए.
ग्लेन मैक्सवेल
IPL 2026 में पंजाब किंग्स जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता है, उसमें ऑलराउंडर प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी शुमार है. मैक्सी को PBKS ने 4.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. उनके लिए ये सीजन बेहद निराशाजनक रहा, क्योंकि ना तो वह पंजाब को बल्ले से जीत दिला पाए और ना ही गेंद से योगदान दे सके. उन्होंने 7 मुकाबले खेले, जिसमें सिर्फ 48 रन बनाए और 4 विकेट लिए. ऐसे में फ्रेंचाइजी अगले सीजन इस सीनियर प्लेयर से पल्ला झाड़ सकती है.
यश ठाकुर
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज यश ठाकुर का नाम शुमार है, जिसे फ्रेंचाइजी ने 1.6 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. उन्हें PBKS टीम मैनेजमेंट से 2 मैच मिले, लेकिन वे 12.15 की खराब इकॉनमी से केवल एक विकेट ही ले सके. इसलिए अब फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को रिलीज करने के बारे में सोच सकती है.
ये भी पढ़ें: RR ने शेयर किया Vaibhav Suryavanshi के 190 रन की पारी का शानदार वीडियो, शॉट्स जीत लेंगे आपका दिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वर्षों तक आईपीएल की शान रहा, अब 18 करोड़ पाकर भी किया अपनी टीम को निराश
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसे से क्रिकेट जगत हुआ सुन्न, रोहित शर्मा से युसुफ पठान तक सब कर रहे प्रार्थना