IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है. 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जिन्हें रिलीज कर दिया गया है. ये सभी खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. इस बार मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बरसात होने वाली है.
RR से बटलर हुए रिलीज
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्टार खिलाड़ी जोस बटलर को रिटेन नहीं किया है. आरआर के लिए बटलर का एक ओपनर के तौर पर बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है. इसके बावजूद RR द्वारा उनको रिटेन नहीं करने का फैसला हैरान करने वाला है. ऐसे में अगर बटलर IPL 2025 के ऑक्शन में आते हैं तो निश्चित रुप से उनके लिए बड़ी जंग देखने को मिलेगी.
इन तीन टीमों के बीच होगी जंग
जोस बटलर के लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच बड़ी और कड़ी जंग देखने को मिल सकती है, लेकिन पंजाब किंग्स बटलर पर सबसे बड़ी बोली लगा सकती है, क्योंकि PBKS के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं और वो मोटी रकम खर्च कर सकती है. पंजाब को एक अनभवी ओपनर की तलाश है जो लंबी और तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करे और टीम को जीत दिलाए. बटलर ऑक्शन में कमाई का रिकॉर्ड बना सकते हैं.
आईपीएल में शानदार है रिकॉर्ड
जोस बटलर 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक 107 मैचों में 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 3582 रन बनाए हैं. 2022 से वे आरआर के साथ जुड़े हैं और पिछले 3 साल में आरआर के लिए 42 मैचों में उन्होंने 1618 रन बनाए हैं. 3 साल के अंदर हीं उनके 6 शतक आए हैं. कोहली के आईपीएल में सर्वाधिक 7 शतक हैं. बटलर ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 रिटायर्ड खिलाड़ियों को मिली करोड़ों सैलरी, CSK- RCB ने दिए सबसे ज्यादा पैसे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस ऑलराउंडर को रिलीज कर अब पछता रही होंगी SRH, ऑक्शन में CSK, RCB और PBKS में होगी जंग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में जान लगा देगी GT, शुभमन गिल हैं बड़ी वजह