Advertisment

IPL 2023 में पहली बार छा सकती है पंजाब की टीम, वजह है बड़ी

PBKS IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
pbks team is looking good inindian premier league 2023

pbks team is looking good inindian premier league 2023 ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

PBKS IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) 31 मार्च यानी कल से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा. आईपीएल (IPL 2023) के लिए सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कल वो इंतजार आईपीएल की पहली ही गेंद से पूरा हो जाएगा. पहले मैच में चेन्नई की टीम गुजरात पर भारी पड़ सकती है. क्योंकि टीम के पास ऑलराउंडर की कमी नहीं है. जैसा आप जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर का रोल सबसे ज्यादा रहता है. जिस टीम के पास ऑलराउंडर ज्यादा होंगे वो टीम मैच में बाजी मार सकती है. वहीं अगर इस बार पंजाब की बात करें तो टीम ने मिनी ऑक्शन में काफी अच्छे मूव दिखाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए पंजाब किंग्स के पास हैं मैच विनर प्लेयर्स :

आईपीएल 2023 के लिए पंजाब के ऑलराउंडर की बात करें तो टीम के पास राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), सैम क्यूरन (इंग्लैंड), सिकंदर रजा (ZIM), शिवम सिंह और मोहित राठी जैसे बड़े प्लेयर्स मौजूद हैं. ऐसे में टीम इस सीजन कमाल कर सकती है. हालांकि टीम का आत्मविश्वास अभी कहीं ना कहीं नीचे दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में उस्‍मान ख्‍वाजा ने खत्म किया 13 साल का सूखा, हासिल की बड़ी उपलब्धि

PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन:

  • जॉनी बेयरस्टो (wk), शिखर धवन (c), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, एम। शाहरुख खान, सैम कुरेन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

PBKS की आईपीएल 2023 के लिए टीम :

  1. विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा
  2. बल्लेबाज: शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (श्रीलंका), एम. शाहरुख खान, अथर्व तायदे, हरप्रीत भाटिया
  3. ऑलराउंडर: राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), सैम क्यूरन (इंग्लैंड), सिकंदर रजा (ZIM), शिवम सिंह, मोहित राठी
  4. गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस (ऑस्ट्रेलिया), हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), विद्वाथ कावेरप्पा

ipl-2023 ipl-updates ipl-news-in-hindi indian premier league pbks ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment