Advertisment

PBKS vs LSG: पंजाब और लखनऊ में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच का मिजाज

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. आज के मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम हो सकता है. इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है. इस पिच पर अब तक खेले गए 59 आईपीएल मुकाबलों में 33 बार लक्ष्य को

author-image
Roshni Singh
New Update
pitch report  6

PBKS vs LSG ( Photo Credit : News Nation)

Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में आज (28 अप्रैल) पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम 7 में से 4 मैच जीतकर चौथे नंबर पर है. जबकि पंजाब किंग्स 7 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स साथ 6वें पायदान पर है.

Advertisment

पंजाब किंग्स अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर आ रही है. ऐसे में पंजाब अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को अपना पिछले मुकाबले में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम को जीत की तलाश होगी.  

यह भी पढ़ें: WFI: भारतीय क्रिकेटरों की चुप्पी पर विनेश फोगाट ने उठाए तीखे सवाल, कह दी ये बड़ी बात

आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Advertisment

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. आज के मैच में टॉस की भूमिका काफी अहम हो सकता है. इस पिच पर रन चेज करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है. इस पिच पर अब तक खेले गए 59 आईपीएल मुकाबलों में 33 बार लक्ष्य को चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 26 बार जीत हासिल हुई है. ऐसे में आज के मुकाबले में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की परीक्षा होने वाली है. 

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स - अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियन लिविंगस्टन, सैम करन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गेंदबाजों के लिए काल बना CSK का ये बल्लेबाज, लगातार 3 मैचों में जड़ दी फिफ्टी

PBKS VS LSG live ipl match live Punjab kings vs Lucknow Super Giants pitch report पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स Punjab kings vs Lucknow Super Giants pbks Ipl 2023 Latest Update pbks vs lsg dream11 prediction pbks vs lsg match update today ipl match
Advertisment
Advertisment