Punjab Kings vs Mumbai Indians Pitch Report : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 के 32वा मैच 18 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों की इस सीजन में अबतक खराब प्रदर्शन रहा है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. पंजाब की टीम 6 में से 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. वहीं मुंबई की टीम भी 6 में से 2 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल में पंजाब और मुंबई में से किसका पलड़ा भारी रहा है.
कैसी होगी महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम की पिच?
पंजाब और मुंबई के बीच यह मुकाबला पंजाब के महाराजा यादविंदर सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. वहीं इस पिच पर स्पिन गेंदबाज से ज्यादा तेज गेंदबाज का जलवा देखने को मिलता है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती है, जिससे नमी का फायदा उठाया जा सके. 170 से 180 रन ही जीत के लिए काफी होंगे. बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: तो इन 20 खिलाड़ियों को मिलेगा T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रोसु
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, इशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई, नेहल वढेरा और ल्यूक वुड