PBKS VS MI : रोहित-सूर्या और तिलक वर्मा की शानदार पारी, मुंबई ने पंजाब को दिया 193 रनों का लक्ष्य

PBKS VS MI : पंजाब किंग्स के खिलाफ सूर्याकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने भी 36 रन बनाए. मुंबई ने पंजाब को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs MI

PBKS vs MI( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

PBKS VS MI : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान सैम करन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट पर 192 रन बनाए हैं. अब पंजाब को जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे. मुंबई के लिए सूर्याकुमार यादव सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा 36 और तिलक वर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया. पंजाब के हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए. वहीं सैम कर्रन को 2 मिला मिला. जबकि रबाडा को एक सफलता मिली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 18 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. ओपनर ईशान किशन 8 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रबाडा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 57 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर सैम कर्रन ने रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित 25 गेंद 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, धोनी के बाद IPL में ऐसा करना वाले बने दूसरे खिलाड़ी

इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्या को सैम ने अपना शिकार बनाया. सूर्या 53 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 28 गेंद में 49 रनों की साझेदारी हुई. वहीं हार्दिक पांड्या 10 रन और टिम डेविड 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि 18 गेंदों पर 34 रन बनाकर तिलक वर्मा नाबाद रहे.

Rohit Sharma लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल pbks-vs-mi pbks-vs-mi-live punjab-kings-vs-mumbai-indians SURYAKUMAR YADAV indian premier league PBKS vs MI IPL 2024 Punjab Kings vs Mumbai Indians live Punjab Kings vs Mumbai Indians ipl 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment