PBKS VS MI : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान सैम करन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट पर 192 रन बनाए हैं. अब पंजाब को जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे. मुंबई के लिए सूर्याकुमार यादव सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा 36 और तिलक वर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया. पंजाब के हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए. वहीं सैम कर्रन को 2 मिला मिला. जबकि रबाडा को एक सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 18 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. ओपनर ईशान किशन 8 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रबाडा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 57 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर सैम कर्रन ने रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित 25 गेंद 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: PBKS vs MI : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, धोनी के बाद IPL में ऐसा करना वाले बने दूसरे खिलाड़ी
इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे सूर्या को सैम ने अपना शिकार बनाया. सूर्या 53 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 28 गेंद में 49 रनों की साझेदारी हुई. वहीं हार्दिक पांड्या 10 रन और टिम डेविड 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि 18 गेंदों पर 34 रन बनाकर तिलक वर्मा नाबाद रहे.