PBKS vs MI : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 33वां मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान सैम करन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई की टीम अब पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. बता दें कि चोट की वजह से पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन मैच नहीं खेल रहे हैं. पंजाब ने अपने प्लेइंग11 में बदलाव किया है. अथर्व तायडे को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. वहीं पंजाब को एक और झटका लगा है, क्योंकि जॉनी बेयरस्टो भी इस मैच में नहीं खेल रहे होंगे. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ खेलेगी.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11:
रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के की बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें के बीच अबतक 31 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से पंजाब ने 15 और मुंबई ने 16 मैच मैचों में जीत हासिल की है. यानी दोनों टीमें के बीच जीत का अंतर ज्यादा नहीं है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब का सबसे बड़ा स्कोर 230 रन का है, वहीं पंजाब ने भी मुंबई के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर 223 रन बनाया है. यानी देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.