Punjab Kings vs Royal Challengers Bangaluru Dream11 Prediction : आईपीएल 2024 का 58वां मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब और बेंगलुरु दोनों ही टीमों के पास 8-8 अंक है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम हारेगी, उसके लिए टॉप 4 में पहुंच पाना लगभग असंभव सा हो जाएगा. अब दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए जानते कि PBKS vs RCB के मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
कैसी रहेगी धर्मशाला की पिच? (PBKS vs RCB Pitch Report)
पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड धर्मशाला में है. ऐसे में PBKS vs RCB ते बीच मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब अगर HPCA स्टेडियम की पिच की बात करें, तो इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. मगर, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पहली पारी में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देते हैं. जिससे चेजिंग मुश्किल हो जाती है. ऐसे में रविवार को PBKS vs CSK के बीच एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.
पंजाब और बेंगलुरु की ड्रीम11 टीम (PBKS vs RCB Dream11 Team)
कप्तान : फाफ डु प्लेसिस
उपकप्तान : विराट कोहली
विकेटकीपर : दिनेश कार्तिक, जितेश शर्मा
बल्लेबाज : जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स
ऑलराउंडर : सैम कुरेन, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज : कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
पंजाब और बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग11
PBKS की संभावित प्लेइंग11 : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और कैगीसो रबाडा.
RCB की संभावित प्लेइंग11 : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशाक.
पंजाब और बेंगलुरु की हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS vs RCB Head to Head)
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अबतक 32 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं, जबकि 15 मैच आरसीबी ने अपने नाम किया है. यानी पंजाब का पलड़ा भारी रहा है.
Source : Sports Desk