Punjab Kings vs Rajasthan Royals Dream 11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं. मगर, राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहने वाला है, क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. वहीं, पंजाब अपने घर पर खेलने वाली है, तो इसका उसे एडवांटेज मिलने वाला है. अब यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि आप किन खिलाड़ियों को टीम में चुनकर फायदा कमा सकते हैं...
किसे चुने कप्तान और उपकप्तान?
अगर आप पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए ड्रीम 11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आप इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. ये खिलाड़ी आपको अच्छे प्वॉइंट्स दिला सकता है. जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार रन बना रहे रियान पराग को आप अपनी ड्रीम टीम में उपकप्तान चुन सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम :
कप्तान : सैम करन
उप-कप्तान : रियान पराग
विकेटकीपर : संजू सैमसन, जितेश शर्मा
बल्लेबाज : यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, जॉनी बेयरस्टो, शिमरोन हेटमायर
ऑलराउंडर : सैम कुरेन, सिकंदर रज़ा
गेंदबाज : कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन
हेड टू हेड
आईपीएल 2024 में अब तक 26 मुकाबलों में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए हैं. जिसमें 15 मैच राजस्थान ने जीते हैं और 11 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं.
राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़.
पंजाब किंग्स टीम : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह.
ये भी पढ़ें : LSG vs DC : दिल्ली की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का हाल, लखनऊ को हुआ बड़ा नुकसान
Source : Sports Desk