Advertisment

PBKS vs RR: बरसापारा स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा IPL मैच, जानें पिच रिपोर्ट और पूरी डिटेल्स

असम के गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबले का आयोजन होने जा रहा है. ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीम जिस शहर की होती है उन्हीं के होमग्राउंडर पर मुकाबले खेला जाता है, लेकिन इस बार गुवाहाटी में भी आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. इसक

author-image
Roshni Singh
New Update
artical images 8

Barsapara Stadium Pitch Report PBKS vs RR ( Photo Credit : News Nation)

PBKS vs RR Barsapara Stadium Pitch Report: आईपीएल 2023 (Indian Premier League 2023) के 8 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Rajasthan Royals vs Punjab Kings) की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में बुधवार को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. बता दें कि पहली बार आईपीएल का कोई मैच गुवाहाटी के इस स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने अपने पहले मुकाबले को जीतकर आईपीएल 2023 में अपनी शानदार शुरुआत की है. संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. वहीं शिखर धवन की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दिया था. 

पंजाब और राजस्थान टीम के हेड टू हेड आंकड़े

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स  का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 24 मैच खेले गए हैं. जिनमें से राजस्थान ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब किंग्स 10 मैच जीतने में कामयाब रही है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विलियमसन की जगह इस धाकड़ प्लेयर की गुजरात में एंट्री, नाम से ही कांप जाते हैं बॉलर!

गुवाहाटी में पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन

असम के गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल मुकाबले का आयोजन होने जा रहा है. ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीम जिस शहर की होती है उन्हीं के होमग्राउंडर पर मुकाबले खेला जाता है, लेकिन इस बार गुवाहाटी में भी आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा. इसकी पिच की बात करें तो, यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. वहीं रन चेज करना यहां ज्यादा आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेगी.

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड:

राजस्थान रॉयल्स टीम- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा , जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : कल के मुकाबले के बाद ऐसा है Points Table का हाल

Advertisment

पंजाब किंग्स की टीम- शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वान कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठी.

rajasthan royals vs punjab kings पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स Indian Premiere League 2023 संजू सैमसन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Rajasthan Royals vs Punjab Kings dream 11 team rr vs pbks match preview rr-vs-pbks जोस बटलर Rajasthan Royals vs
Advertisment
Advertisment