IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जब समाप्त हुआ तो आरसीबी अपने फैंस और आलोचकों के निशाने पर थी. चर्चा ये थी कि टीम एक बार फिर ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों को खरीदने में नाकाम रही है और इसी वजह से एकबार फिर खिताब जीतने का सपना अधूरा रह सकता है. लेकिन आरसीबी उतनी भी कमजोर नहीं है जितनी कही जा रही है. टीम ने 3 ऐसे खिलाड़ी खरीदे हैं जो उसे अगले सीजन में पहला खिताब दिला सकते हैं. ये तीन खिलाड़ी खासकर होम मैचों में कमाल जीत की गारंटी हो सकते हैं. आईए देखते हैं कौन हैं वे खिलाड़ी...
फिल साल्ट
फिल साल्ट इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वे पारी की शुरुआत करते हैं. ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 11.50 करोड़ में खरीदा था. ये एक बेहतरीन डील थी. साल्ट 2023 में डीसी के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज सफल रहे थे तो वहीं 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा था. पहली ही गेंद से अटैक करने में विश्वास रखने वाले साल्ट अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 3 शतक लगा चुके हैं.
बैंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडिमय छोटा जहां साल्ट के बल्ले से बड़े शॉट देखने को मिल सकते हैं और वे कुछ ही ओवर में मैच आरसीबी की झोली में डाल सकते हैं. पिछले सीजन 12 मैच में 182 से उपर की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाने वाले साल्ट इस बार विराट के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं.
क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी और बाएं हाथ से अटैकिंग बल्लेबाजी करने वाले क्रुणाल एक बेहतरीन फिल्डर हैं. वे आरसीबी के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा निभाते हैं. क्रुणाल के आने से आरसीबी टीम में संतुलन आ गया है और इसका असर अगले सीजन निश्चित रुप से दिखेगा. 2022 से 2024 तक एलएसजी का हिस्सा रहे क्रुणाल 2016 से 2021 तक एमआई का हिस्सा थे और इस दौरान टीम को 3 बार चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.
लियाम लिविंग्सटन
लियाम लिविंग्सटन पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लिविंग्सटन एक आक्रामक बल्लेबाज और उपयोगी स्पिनर हैं. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्हें भरपूर मौके नहीं मिले. जब भी मौका मिला उन्होंने अपनी हिटिंग क्षमता दिखाई. आरसीबी अगर लिविंग्सटन को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराती है तो न सिर्फ बैंगलुरु बल्कि किसी भी मैदान पर बड़े शॉट लगाते हुए वे टीम को जीताने की क्षमता रखता हैं. अगर आरसीबी इस खिलाड़ी का इस्तेमाल सही तरीके से कर सकी है तो टीम बेहतर परिणाम मिल सकेंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK ने कैसे कर दी इतनी बड़ी चूक, 5 बार चैंपियन रही टीम में 1 भी...