Phil Salt IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ में खरीदा है. फिल साल्ट के लिए शुरुआत में आरसीबी और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली, लेकिन फिर केकेआर ने एंट्री मारी. फिर RCB और KKR के बीच वीडिंग वॉर चली, लेकिन फिर आखिरी में आरसीबी ने बाजी मारी.
केकेआर ने फिल साल्ट को किया था रिलीज
IPL 2025 नीलामी से पहले केकेआर ने Phil Salt को रिलीज कर दिया था. हालांकि IPL 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन फिर भी KKR ने रिटेन नहीं किया. पिछले सीजन केकेआर के लिए फिल साल्ट ने 12 मैचों में 435 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 180 के आसपास था. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए है. उससे पहले फिल साल्ट ने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स लिए खेला था. उस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 218 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे. उनकी स्ट्राइक रेट 160 के आसपास रही. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में फिल साल्ट का RCB के लिए प्रदर्शन कैसा रहता है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ पंत - लखनऊ सुपर जायंट्स - 27 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर - पंजाब किंग्स - 26.75 करोड़ रुपए
वेंकटेश अय्यर- कोलकाता - 23.75 करोड़ रुपये
अर्शदीप सिंह - पंजाब किंग्स - 18 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल - पंजाब किंग्स - 18 करोड़ रुपये
जोस बटलर - गुजरात टाइटंस - 15.75 रुपये
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को मिला खतरनाक विकेटकीपर, ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल की हुई पुरानी टीम में एंट्री, RCB ने नहीं किया RTM का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 23 करोड़ 75 लाख में बिके वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर और स्टाक के बाद बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी