IPL 2024 : आईपीएल 2024 का आगाज होने में चंद महीने बाकी रह गए हैं. सभी फ्रेंचाइजी टीमें आगामी सीजन की तैयारियों में भी जुट चुकी गई है. आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों के अलावा उम्रदराज खिलाड़ियों ने भी अपना छाप छोड़ा था. हालांकि इस सीजन भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए IPL 2024 आखिरी हो सकता है. ये तीन दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में साल 2008 से ही खेल रहे हैं, लेकिन अब बढ़ती उम्र को देखते हुए ये तीन दिग्गज संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में...
अमित मिश्रा
41 साल के दिग्गज स्पिनर को साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. आईपीएल 2023 में मिश्रा ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 7 मैच में 7.84 की इकोनॉमी रेट के साथ 7 विकेट अपने नाम किए थे.
ऐसे में यह आईपीएल 2024 मिश्रा का लिए आखिरी सीजन हो सकता है. अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए वह IPL 2024 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने रिटायरमेंट के बाद अपना बैकअप भी तैयार कर लिया है. वह रिटायरमेंट के बाद वह जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री करते नजर आ सकते हैं. उन्होंने 154 आईपीएल मैच में 23.87 की औसत और 7,38 की इकोनॉंमी रेट के साथ 173 विकेट अपने नाम किए हैं.
पियूष चावला
मुंबई इंडियंस के फिरकी गेंदबाज पियूष चावला ने भी पिछले आईपीएल सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने IPL 2023 में 16 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए उन्होंने सीज़न में 22.50 की औसत के साथ और 8.11 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबजी की थी. हालांकि उनकी भी ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकती है. वे अपनी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए रिटायरमेट का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद वह भी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा बन सकते हैं.
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ईशांत शर्मा को 8 मैचों में खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने 8.24 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. 35 साल के ईशांत शर्मा भी IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद वह भी कॉमेंट्री करते करते नजर आ सकते हैं.