Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया 7 शतक लगाने वाला खिलाड़ी, जिस टीम में जाएगा उसका ट्रॉफी जीतना तय!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक ऐसा खिलाड़ी उतर रहा है, जिसने अब तक 7 IPL सेंचुरी लगाई हैं. जाहिर बात है इस खिलाड़ी के लिए बिडिंग वॉर होने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl-auction-2025 MEGA AUCTION

player who made 7 centuries in Indian premier league will be in ipl 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का इंतजार अब बेसब्री से हो रहा है. सभी टीमें इसके लिए स्ट्रैटजी बना रही हैं. इस बार का मेगा ऑक्शन खास होने वाला है, क्योंकि कई धुरंधर इसमें शामिल हो रहे हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 7 शतक लगाने वाला एक स्टार बल्लेबाज भी मेगा ऑक्शन में उतर रहा है, जिसके लिए पक्का सभी 10 टीमें आपस में भिड़ जाएंगी और हर कोई उसे अपने साथ जोड़ना चाहेगा.

राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर ऑक्शन में पहुंचाया

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन सहित 6 प्लेयर्स को रिटेन किया है. मगर, उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर जोस बटलर को रिटेन नहीं किया. वाकई RR के इस फैसले ने सभी को हैरान किया, क्योंकि बटलर पिछले 7 सालों से इस टीम के साथ थे और लगातार उनके लिए रन बना रहे थे. 

राजस्थान के पास RTM कार्ड भी नहीं बचा है, जिससे वह अपने खिलाड़ी को वापस साथ जोड़ सके, क्योंकि बीसीसीआई के नियमानुसार, 6 प्लेयर रिटेन करने वाली टीमों के पास मेगा ऑक्शन में ये अधिकार नहीं होगा.

IPL में जड़ चुके हैं 7 शतक

स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर एक कमाल के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए. उन्होंने 2023 में 392 और आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए थे.

कई टीमों के टारगेट पर होंगे बटलर

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान जब जोस बटलर का नाम आएगा, तो कई टीमें उनपर बोली लगाने वाली हैं. जिन टीमों को विकेटकीपर और जिन टीमों को कप्तान की जरूरत है, वह भी बटलर पर निशाना साधेंगी.

इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स की टीमें बिडिंग वॉर में शामिल होंगी. अब देखने वाली बात होगी कि ये मैच विनर खिलाड़ी किस टीम में शामिल होता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK मेगा ऑक्शन से इन 5 खिलाड़ियों को पक्का खरीदेगी, वरना कमजोर रह जाएगी टीम!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले पाकिस्तान से हुई भविष्यवाणी, 50 करोड़ में बिकेगा ये चालाक खिलाड़ी

sports news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league
Advertisment
Advertisment