Advertisment

Playoff Schedule IPL 2022 : प्लेऑफ को लेकर बीसीसीआई की घोषणा, जानिए पूरी डिटेल

आईपीएल-2022 (IPL 2022) के लीग मैचों के बाद अब प्लेऑफ की बारी है. प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल, टीमें और मैदान की घोषणा बीसीसीआई ने कर दी है. इसकी पूरी डिटेल इस तरह है. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
Playoff Schedule IPL 2022

Playoff Schedule IPL 2022( Photo Credit : google search)

Advertisment

Playoff Schedule IPL 2022 : आईपीएल-2022 लीग मैचों का दौर अब समाप्त है. रविवार को अंतिम लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होना है. इसके बाद प्लेऑफ के मैच शुरू हो जाएंगे. हालांकि रविवार को होने वाला मुकाबला प्लेऑफ के लिहाज से औपचारिकता भर है. शनिवार को जब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच खत्म हुआ, तभी प्लेऑफ की टीमें तय हो गईं. पॉइंट टेबल में शीर्ष चार स्थान पर रहने वाली टीमें गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जॉइंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलौर हैं. 

इसे भी पढ़ें: धोनी और जडेजा, कौन होगा IPL 2023 में चेन्नई का कप्तान!

बीसीआई ने रविवार को औपचारिक घोषणा कर दी कि 24 मई को पहला क्वालिफायर-1 मुकाबला गुजरात टाइंटस और लखनऊ सुपर जॉइट्ंस के बीच होगा. यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इसमें जो टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. इसके बाद 25 मई को एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलौर के बीच होगा. यह मैच भी कोलकाता में खेला जाएगा. इसमें जो भी टीम हारेगी वह आईपीएल-2022 की रेस से बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम का क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम से मुकाबला होगा. यह मुकाबला क्वालीफायर-2 के रूप में 27 मई को होगा. यह मैच अहमदाबाद में होगा. इसके बाद क्वालिफायर-2 और क्वालिफायर-1 के मैच जीतने वाली टीमों को बीच फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा. यह मैच भी अहमदाबाद में होना है. 

लीग मैचों के बाद अब प्लेऑफ पर आईपीएल प्रेमियों की नजरें हैं. आईपीएल प्रेमियों को उम्मीद है कि सभी मैच काफी रोमांचक होंगे. ज्यादातर मैचों के लिए टिकटों की बिक्री हो चुकी है. 

Source : Sports Desk

ipl-2022 playoff Latest News IPL 2022 Playoff schedule
Advertisment
Advertisment