Points Table in IPL 2022 : आईपीएल 2022 को शुरू हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं. जिस तरीके का प्रदर्शन पुरानी टीमें इस आईपीएल में कर रही है उसकी उम्मीद किसी फैंस ने नहीं की थी. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) जहां पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे काबिज हैं वहीं गुजरात (GT), राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर चुकी हैं. हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को आईपीएल का बादशाह माना जाता है लेकिन इस बार यह बादशाह टीमें अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं.
आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पहले स्थान पर मौजूद है हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस. इस टीम के 8 पॉइंट हैं, वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है इस टीम के 6 पॉइंट हैं. तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं पंजाब और कोलकाता की टीमें. इन दोनों ही टीमों के 6 पॉइंट्स हैं. ये तो बात हो गई टॉप-4 की. इसके बाद पांचवें और छठे नंबर पर मौजूद है लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. इन दोनों टीमों के बीच 6 पॉइंट्स है.
हैदराबाद की टीम अपने पिछले तीनो मुकाबले जीतकर एक अच्छी पोजीशन में आ गई है. ये टीम सातवें नंबर मौजूद है. और टीम के 6 अंक हैं. हैदराबाद के बाद दिल्ली कैपिटल्स आठवें. चेन्नई सुपरकिंग नौंवें और मुंबई इंडियंस की टीम दसवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है और इस टीम की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है.