IPL 2023 Mumbai Indians : 31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL 2023) का शुभारंभ हो रहा है. पहला मुकाबला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान हार्दिक पांड्या (GT vs CSK )के बीच में है. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. दोनों ही कप्तान जबरदस्त हैं. ऐसे में मुकाबला टक्कर का होता हुआ नजर आएगा. मुकाबला कांटेदार होगा. फैंस को मजा आने वाला है. चेन्नई सुपर किंग्स चाहेगी की जीत के साथ आईपीएल (IPL 2023) में अपनी शुरुआत की जाए. वहीं अगर बात आईपीएल की सबसे सफल टीम के बारे में करें तो मुंबई के लिए ये आईपीएल खास है. खास इसलिए क्योंकि पिछले 2 सीजन टीम बिल्कुल फेल रही थी. इस बार रोहित शर्मा की टीम अपने पुराने रंग में खेलना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd ODI: बीच मैच में कुत्ता पकड़ते नजर आए जडेजा, हार्दिक लेट गए, रोहित की छूटी हंसी, Video
आ गए पोलार्ड टीम में वापस
इसके लिए मुंबई की टीम की तरफ से एक मास्टरस्ट्रोक आया है. टीम ने ऐसा फैसला किया है कि आईपीएल 2023 में एक बार फिर ये टीम अपना जलवा कायम कर सकती है. जी हां. दरअसल मुंबई की टीम ने पोलार्ड को आईपीएल 2023 के लिए अपना बल्लेबाज कोच के तौर पर जोड़ा है. इस फैसले से टीम को कई फायदे एक साथ हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: तो अब इस नाम से बुलाए जाएंगे कायरन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों का दी सलाह
ये सोच आएगी टीम के काम
जैसा आप जानते हैं कि पोलार्ड टीम के साथ एक ऑलराउंडर के रुप में खेलते थे. यानी बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदाबाजी करते थे. इसका मतलब ये हुआ कि पोलार्ड को अच्छे से आईडिया है कि सामने वाला गेंदबाज किस सोच के साथ गेंदबाजी कर रहा है. उसका प्लान क्या हो सकता है. ऐसे में पोलार्ड टीम के लिए अच्छी कोचिंग कर सकते हैं.