/newsnation/media/media_files/2025/05/04/3oOQlfExUbHHmLC6gTxP.jpg)
IPL 2025: पंजाब किंग्स की किस्मत बदल रहे हैं प्रभसिमरन सिंह, अब लखनऊ के खिलाफ जड़ दिया 91 रन (Social Media)
IPL 2025 Prabhsimran Singh: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मैच खेल जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके बाद धर्मशाला के मैदान पर प्रभसिमरन सिंह का तूफान देखने को मिला. प्रभसिमरन ने लखनऊ के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और जमकर पिटाई की.
लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और प्रियांश आर्य ओपनिंग करने उतरे, लेकिन फिर प्रियांश को पारी के पहले ही ओवर में आकाश सिंह ने पवेलियन भेजा. प्रियांश सिर्फ एक रन बनाए, लेकिन फिर इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने जोश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर, नेहाल और शशांक सिंह के साथ साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया.
प्रभसिमरन सिंह ने खेली विस्फोटक पारी
प्रभसिमरन सिंह आखिरी तक टिके रहे और पंजाब किंग्स को 236 रन के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. हालांकि प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में अपने दूसरे शतक से चूक गए. प्रभसिमरन ने 48 गेंदों पर 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. IPL 2025 में प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
Sent the ball to enjoy the view 🏔😍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Shashank Singh and Prabhsimran Singh with an entertaining partnership tonight 💪
Scorecard ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSGpic.twitter.com/9WqFWRd3zt
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए प्रभसिमरन सिंह
IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में प्रभसिमरन सिंह भी शामिल हो गए हैं. आईपीएल 2025 में वो अब तक 11 मैचों में 39.73 की औसत और 170.03 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया है. पंजाब किंग्स का ये 11वां मैच है. इस मैच में पंजाब किंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा देती है तो प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा देगी. ऐसे में प्रभसिमरन (Prabhsimran Singh) को और भी मैच खेलने को मिल जाएंगे. ऐसे में वो ऑरेंज कैप को भी अपने नाम कर सकते हैं. इस वक्त ऑरेंज की रेस में विराट कोहली 505 रन के साथ टॉप पर हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग ने 6 गेंद पर जड़ दिए 6 छक्के, आईपीएल में पहली बार हुआ ये कारनामा