/newsnation/media/media_files/2025/04/26/ZSuIJBMMxQ1rSKcuqwaM.jpg)
IPL 2025: गजब, बायां पैर उठाया और जड़ दिया छक्का, KKR vs PBKS मैच में प्रभसिमरन के शॉट ने किया रोमांचित, वायरल वीडियो (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग बल्लेबाजों द्वारा डिफरेंट शॉट्स खेल जाने के लिए लोकप्रिय है लेकिन कभी कभी ऐसे शॉट बल्लेबाज खेल जाते हैं जिन्हें देखना और बार बार देखना क्रिकेट फैंस के लिए मजबूरी बन जाती है. 18वें सीजन के 44 वें मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने केकेआर के गेंदबाज हर्षित राणा पर ऐसा ही शॉट खेला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
प्रभसिमरन का बेहतरीन छक्का
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ओपनिंग के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) आए और दोनों ने अच्छी शुरुआत टीम को दी. केकेआर की तरफ से गेंदबाजी के लिए पारी का 5वां ओवर लेकर आए. राणा के ओवर की तीसरी गेंद पर प्रभसिमरन ने अपना बायां पैर उठाया और फाइन लेग के उपर छक्का लगा दिया. ये शॉट शानदार था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
தன்னோட Full Power-ஐ காட்டிட்டு இருக்காரு Prabhsimran Singh💪
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) April 26, 2025
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் | Tata IPL 2025 | KKR vs PBKS | JioHotstar & Star Sports தமிழில்#IPLOnJioStar#IPL2025#TATAIPL#KKRvPBKS#RevengeWeekpic.twitter.com/9imfZnPQQ2
शतक से चूके प्रभसिमरन
इस सीजन में अच्छी टच में दिख रहे प्रभसिमरन ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की. वे अपने शतक से चूक गए लेकिन ऐसी पारी खेली जिसने पंजाब के बड़े स्कोर की नींव रखी. प्रभसिमरन ने 49 गेंद में 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 83 रन की पारी खेली. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वैभव अरोड़ा की गेंद पर वे रोवमन पॉवेल को कैच दे बैठे.
पंजाब ने कोलकाता को दिया बड़ा लक्ष्य
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और प्रभसिमरन 83 के अलावा प्रियांश 69 की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वो अब अगले साल की तैयारी कर रहे हैं, MS Dhoni के बेहद करीबी का बयान