Advertisment

RR Vs KXIP क्या गेल को मिली जगह, जानिए संभावित XI

किंग्स इलेवन पंजाब अपना तीसरा मुकाबला साल 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वाली है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Chris Gayle

क्रिस गेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) अपना तीसरा मुकाबला साल 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलने वाली है. किंग्स इलेवन पंजाब को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर जीत से खाता खोला था. इस जीत की नींव कप्तान लोकेश राहुल ने रखी थी. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 13 के सीजन के मैच में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. मुकाबला शारजाह में होने वाला है तो क्या होगी प्लेइंग इलेवन आपको बाएंगे लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि दोनों टीमों ने अब तक कितनी बार एक दूसरे के खिलाफ सामने किया है.

ये भी पढ़ें: RR vs KXIP: केएल राहुल के किंग्स 11 का जोश हाई, स्मिथ के रॉयल्स का भी हौसला बुलंद

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब कुल 19 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए कुल 19 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को 10 मैचों में जीत मिली तो किंग्स इलेवन पंजाब ने भी 9 मैचों में जीत हासिल की. साल 2014 में खेले गए आईपीएल के 7वें सीजन में ये दोनों टीमें यूएई में एक बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें पंजाब ने बाजी मारी थी. पिछले साल आईपीएल के 12वें सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों मैच में भी किंग्स 11 पंजाब ने ही जीत दर्ज की थी.

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुर्रन, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रावल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जिम्मी नीशाम , रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, मुरुगन अश्विन

Source : Sports Desk

rr playing-11 kxip Sharjah Stadium
Advertisment
Advertisment