/newsnation/media/media_files/2025/06/06/iIaNdqDls1u4EfPaN3xU.jpg)
Printi Zinta Shreyas Iyer IPL 2025 (Image Source- Social Media )
IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सिर्फ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही पंजाब का 18 साल बाद भी पहली ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन फिर RCB के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. अब पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने अपनी टीम के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है.
प्रीति जिंटा ने IPL 2025 के पूरे सीजन अपनी टीम पंजाब किंग्स का हौसला बढ़ाया, लेकिन फाइनल हारने के बाद उनके चेहरे पर मायूसी देखने को मिली, क्योंकि 11 साल बाद पंजाब किंग्स ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी और ट्रॉफी जितने से सिर्फ एक कदम दूर रह गई. अब प्रिति जिंटा ने अपनी टीम की तारीफ की है.
Preity Zinta ने की पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौरा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, "यह उस तरह से समाप्त नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे लेकिन... यात्रा शानदार थी! यह रोमांचक, मनोरंजक और प्रेरणादायक था. मुझे हमारी युवा टीम और हमारे शेरों द्वारा पूरे टूर्नामेंट में दिखाई गई लड़ाई और धैर्य पसंद आया. मुझे यह पसंद आया कि कैसे हमारे कप्तान, हमारे सरपंच ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और कैसे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इस आईपीएल में अपना दबदबा बनाया!"
प्रीति जिंटा ने कहा काम आधूरा है, अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं
पंजाब किंग्स की को-ऑनर ने आगे लिखा, "मुझे अपनी टीम के हर खिलाड़ी पर गर्व है, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में इतना शानदार प्रदर्शन किया. एक बेहतरीन सीजन के लिए उन सभी को और हमारे सपोर्ट स्टाफ और PBKS के सभी लोगों और फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद. हम जो भी हैं और जहां तक पहुंचे हैं, वह सब आपकी वजह से है. मैं वादा करता हूं कि हम काम पूरा करने के लिए वापस आएंगे क्योंकि अभी भी काम आधा ही हुआ है. अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं, तब तक अपना ख्याल रखना और सुरक्षित रहना. आप सभी को प्यार."
It didn’t end the way we wanted it to but….the journey was spectacular ! It was exciting, entertaining & it was inspiring. I loved the fight & the grit our young team, our shers showed throughout the tournament. I loved the way our captain, our Sarpanch lead from the front &… pic.twitter.com/kUtRs908aS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) June 6, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं', इंग्लैंड जाने से पहले ऋषभ पंत ने किससे कही ये बात
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट-रोहित नहीं, ये है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला बल्लेबाज