Advertisment

IPL 2025: आईपीएल में 7.50 करोड़ पाने वाले स्टार क्रिकेटर के आए बुरे दिन, नीलामी में अनसोल्ड रहना तय!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक ऐसा खिलाड़ी उतर रहा है, जिसकी सैलरी 7.50 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब उसे खरीददार भी मिलना मुश्किल होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
prithvi shaw might be unsold in ipl 2025 mega auction

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया है. इस बार नीलामी में कई बड़े नाम आ रहे हैं, जिससे टीमों के पास ऑप्शंस की कमी नहीं रहने वाली है. ऐसे में नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहने वाले हैं, जो कभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट का हिस्सा हुआ करते थे. आज हम आपको एक ऐसे ही सलामी बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पिछले सीजन तक सैलरी में 7.50 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन अब उन्हें खरीददार मिलना भी मुश्किल है.

6 साल से थे दिल्ली कैपिटल्स के साथ

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को रिलीज कर नीलामी में भेज दिया है. शॉ 2018 से आईपीएल का हिस्सा हैं और वह 6 सालों से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले हैं. IPL 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने 7.5 करोड़ रुपये के साथ शॉ को रिटेन किया था, क्योंकि वह उनकी कोर टीम का हिस्सा थे. लेकिन, अब वक्त के साथ चीजें बदलीं और अब दिल्ली ने उन्हें ऑक्शन में भेज दिया है.

IPL 2025 में खरीददार मिलना मुश्किल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतर रहे हैं, जिसकी वजह से फ्रेंचाइजियों के पास ऑप्शंस की कमी नहीं रहने वाली है. इसी वजह से कई ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे, जिन्होंने हाल फिलहाल में छाप छोड़ने वाला प्रदर्शन नहीं किया है. पृथ्वी शॉ की बात करें, तो वह लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में भी वह कुछ खास नहीं कर पा रहे. उनकी फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगाने से बचना चाहेगी और वह अनसोल्ड रह सकते हैं.

पृथ्वी शॉ के IPLआंकड़े

आईपीएल में फैंस पृथ्वी शॉ के बड़े-बड़े शॉट्स को खूब इंज्वॉय करते हैं. उन्होंने अब तक IPL में 79 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 147.47 की स्ट्राइक रेट और 23.95 के औसत से 1892 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 61 छक्के और 238 चौके भी जड़े हैं. शॉ 14 फिफ्टी भी लगा चुके हैं. आंकड़े ये साफ बताते हैं कि उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 3 स्टार क्रिकेटर्स को खरीददार मिलना मुश्किल, होने वाले हैं अनसोल्ड!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गोल्ड से बनी है चमचमाती हुई आईपीएल ट्रॉफी, जानें कितनी होती है इसकी कीमत?

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment
Advertisment
Advertisment