Advertisment

CSK vs Jadeja : चेन्नई, जडेजा दरार के बीच कप्तानी पर सवाल!

CSK in IPL 2022 : आईपीएल 2022 के लीग मुकाबलों की बात करें तो बस वो जल्द ही पूरे होने वाले हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात प्लेऑफ में जा चुकी है. लेकिन अभी भी 3 जगह के लिए कम से कम 8 टीमें लाइन में लगी हुई हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
problem in csk ravindra jadeja ms dhoni in ipl 2022

problem in csk ravindra jadeja ms dhoni in ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

CSK in IPL 2022 : आईपीएल 2022 के लीग मुकाबलों की बात करें तो बस वो जल्द ही पूरे होने वाले हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात प्लेऑफ में जा चुकी है. लेकिन अभी भी 3 जगह के लिए कम से कम 8 टीमें लाइन में लगी हुई हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो इस टीम के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले ही किस्मत साथ छोड़ गई थी, जब दीपक चाहर (Deepak Chahar) पूरे आईपीएल से ही बाहर हो गए थे. हालांकि टीम बड़ी थी इसलिए उम्मींद ये की जा रही थी कि टीम विकल्प दीपक का जरूर ढूंढ लेगी, पर ऐसा नहीं हो पाया। अब आईपीएल खत्म होते-होते टीम को एक और समस्या ने घेर लिया है. दरअसल रविंद्र जडेजा बेंगलरू के साथ हुए मैच में चोटिल हो गए थे. उसके बाद से उन्हें डॉक्टर के कहने पर मैच से आराम दिया गया था. पर अब मीडिया रिपोर्ट्स कुछ और ही आ रही हैं.

दरअसल रिपोर्ट्स ये बताती हैं कि जडेजा का टीम मेनेजमेंट के साथ कुछ माहौल ठीक नहीं चल रहा है. जडेजा की कप्तानी में टीम का खेल ठीक नहीं था जिसकी वजह से मेनेजमेंट खफा है. हालाँकि ये अभी मीडिया रिपोर्ट्स हैं, लेकिन अगर ये ठीक होती हैं तो ये सवाल जरूर खड़ा होगा कि इस सीजन के बाद चेन्नई की कप्तानी कौन करते हमे नजर आएगा।

जडेजा की बात करें तो इस आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. सिर्फ 5 विकेट ही वो अपने नाम करने में सफल हुए हैं. 

ipl ipl-2022 ipl-updates Ravindra Jadeja IPl lates News CSK CEO Kasi Viswanathan on Ravindra Jadeja
Advertisment
Advertisment