New Update
IPL 2025 PBKS vs DC:पंजाब किंग्स और दिल्ली के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे आईपीएल 2025 का 58वां मैच को रद्द कर दिया गया है. इस मैच की पहली पारी के आधे ओवर का ही खेल हुआ ही था कि पाकिस्तान के ड्रोन और हवाई हमले के बीच धर्मशाला स्टेडियम की लाइट्स को बंद कर दिया गया. इसके कुछ ही देर बाद मैच को रद्द कर दिया गया. बता दें कि धर्मशाला से 80 किलोमीटर दूर पठानकोट पर पाकिस्तान ने कई मिशाइल और ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया. भारतीय सेना इस वक्त पाकिस्तान में जवाबी कार्रवाई कर रही है. भारत ने लाहौर और कराची में भी हवाई हमला किया है.
Advertisment
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर के पास धोनी-कोहली बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका, IPL में बतौर कप्तान रचेंगे कीर्तिमान
भारत-पाकिस्तान
पाकिस्तान
delhi
India-Pakistan
pakistan
IPL 2025
dharamshala match
Dharamshala
pbks-vs-dc
Punjab Vs Delhi
ipl-news-in-hindi