IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मार्को जानसेन को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. जानसेन दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज हैं. वो अगले सीजन से पहले धमाल मचा रहे हैं. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में चल रहे मुकाबले की पहली पारी में जानसेन ने 7 विकेट झटके. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने घुटने टेक दिए.
साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 191 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम पहली पारी में महज 42 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान मार्को जानसन ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 6.5 ओवरों में महज 13 रन दिए और 7 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडल डाला.
पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा
आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने मार्को जानसेन को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए था. पिछले सीजन उन्होंने SRH के लिए खेला था. जानसेन एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. गेंद के साथ-साथ वे लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं.
मार्को यानसेन का आईपीएल करियर
मार्को जानसेन ने अब तक 21 आईपीएल मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं. 3/25 उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है. बल्लेबाजी की बात करें तो लोअर ऑर्डर हिटर को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से कुल 600 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 खूंखार विदेशी खिलाड़ी तीनों तबाही, अगले सीजन आरसीबी उठाएगी अपनी पहली ट्रॉफी!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की ये हो सकती है बेस्ट प्लेइंग 11, इन 5 खिलाड़ियों का शामिल होना तय