Advertisment

IPL 2025: 3 साल पहले जिसे किया था रिलीज, उसे पाने के लिए करोड़ों लुटा सकती है PBKS, बल्ले से मचाता है आतंक

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा है. टीम अपने उस पुराने के खिलाड़ी के लिए फिर से पानी की तरह पैसा बहा सकती है जिसे उसने 3 साल पहले रिलीज कर दिया था.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Glenn Maxwell

Punjab Kings IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

Punjab Kings IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के रुप में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ये दोनों खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. पंजाब नीलामी में सबसे ज्यादा रकम लेकर उतरने वाली फ्रेंचाइजी होगी. उसके पर्स में 112 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में पंजाब बड़े खिलाड़ियों को टारगेट करना चाहगी. इस कड़ी में एक ऐसे खिलाड़ी पर उसकी नजर है जो पूर्व में टीम का हिस्सा रह चुका है. 

इस खिलाड़ी को कर सकती है टारगेट

पंजाब किंग्स 2025 के लिए होने वाली नीलामी में अपने पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टारगेट कर सकती है. 36 साल का ये ऑलराउंडर 2021 से पहले पंजाब का हिस्सा था. 2021 में मैक्सवेल को रिलीज कर दिया गया था. 2021 से 2024 तक मैक्सवेल आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अगले सीजन के पहले टीम ने रिलीज कर दिया है. जिस तरह के खिलाड़ी हैं मैक्सवेल हैं और जैसा प्रदर्शन उनका पंजाब के लिए रहा है उसे देखते हुए पीबीकेएस फिर से उन्हें टारगेट कर सकती है और उनपर बड़ी बोली लगा सकती है.

ऐसा रहा था प्रदर्शन

मैक्सवेल को आईपीएल में पहचान पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए ही मिली. मैक्सवेल कितने आक्रामक बल्लेबाज हैं ये दुनिया ने तभी जाना जब वे पंजाब का हिस्सा थे. 2014 से 2017 और 2020 में पंजाब का हिस्सा रहते हुए मैक्सवेल ने कई तूफानी पारियां खेलते हुए अपना बड़ा नाम बनाया. इस दौरान 65 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1294 रन बनाए.

IPL करियर पर नजर

2012 से IPL खेल रहे मैक्सवेल ने 134 मैचों में 18 अर्धशतक लगाते हुए 2771 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 156.773 रहा है. वहीं 37 विकेट भी उनके नाम रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  Viral Video: हाथ से नहीं पैर से कैच...वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें-  BCCI: बीसीसीआई के इस फैसले से खुश हो जाएंगे करोड़ों भारतीय फैंस, जानें पूरा मामला

ये भी पढे़ें-   IPL 2025: बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा? MI इन तीन भारतीय गेंदबाजों पर बड़ा दांव खेल सकती है

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi punjab-kings Glenn Maxwell IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment