Advertisment

IPL 2025: ऑक्शन में इन 3 ओपनर्स पर बड़ा दांव लगा सकती है PBKS, DC का स्टार खिलाड़ी भी शामिल

Punjab Kings IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 को लेकर हर सभी टीमें अपने तैयारियों में जुट गई है. इस महीने रिटेंशन लिस्ट सामने आनी है. इसके बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंजाब किंग्स पर भी सबकी नजर रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Punjab Kings IPL 2025

ऑक्शन में इन 3 ओपनर्स पर बड़ा दांव लगा सकती है PBKS (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके बाद आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि शिखर धवन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. ऐसे में टीम को एक स्टार ओपनर की जरूरत है. ऐसे में पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में अनुभवी ओपनर्स पर बड़ा दांव लगा सकती है.

डेविड वॉर्नर 

डेविड वॉर्नर (David Warner) फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स रिलीज कर देगी. इसलिए उनका आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना तय है. ऐसे में उनपर सभी टीमों की नजर होगी. वॉर्नर एक सफल बल्लेबाज तो हैं हीं आईपीएल के सफल कप्तानों में भी उनका नाम शुमार है. बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) उनपर मोटी करम खर्च कर सकती है.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के लिए ही रिटेन करना मुश्किल होगा. ऐसे में इशान (Ishan Kishan) किशन का टीम से पत्ता कटना लगभग तय है. अगर वे ऑक्शन में आते हैं तो कई टीमों की नजर उनपर होगी. जिसमें पंजाब किंग्स भी शामिल है. PBKS ईशान किशन को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है. 

क्विंटन डी कॉक

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने स्टार ओपनर क्विंटन डी कॉक को रिलीज कर सकती है. डी कॉक का बतौर ओपनर आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. इसके अलावा अगर पंजाब किंग्स जितेश शर्मा को रिलीज करती है तो डी कॉक विकेटकीपिंग की परेशानी भी दूर कर सकते हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स क्विंटन डी कॉक पर पैसों की बारिश कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऑक्शन में 27 साल के इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाएगी RCB! पिछले सीजन रहा था अनसोल्ड

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का हैरान करने वाला फैसला, एक ही झटके में खत्म कर दिया इन दो दिग्गजों का करियर

यह भी पढ़ें:  PCB: पाकिस्तान ने एक साथ किया 4 स्क्वाड का ऐलान, लेकिन कप्तान का अता-पता नहीं

IPL 2025 ipl-news-in-hindi punjab-kings Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment