IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में फ्रेंचाइजी ने रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाया था और अब उनके सपोर्ट स्टाफ में दिग्गज खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला लिया है. पोंटिंग का साथ देने के लिए पंजाब किंग्स ने जेम्स होप को साथ बरकरार रखा है. हालांकि, अब तक PBKS ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
रिकी पोंटिंग का साथ देने आया पुराना साथी
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच बनाया. अब रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप पंजाब से जुड़ रहे हैं.
होप्स इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में रिकी पोंटिंग के साथ काम कर चुके हैं. खबरों की मानें, तो बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स ने होप्स को कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने उस ऑफर को स्वीकार नहीं किया. नतीजन, वह एक बार फिर पोंटिंग के साथ रहेंगे, मगर अब दिल्ली नहीं बल्कि पंजाब के खेमे का हिस्सा होंगे.
दिग्गजों को रिटेन करने का किया फैसला
आईपीएल 2025 से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पंजाब किंग्स ने अपने दिग्गजों को साथ ही रखने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने पोंटिंग का साथ देने के लिए सपोर्ट स्टाफ में असिस्टेंट कोच ब्रैड हैडिन और स्पिन बॉलिंग कोच सुनील जोशी को रिटेन का फैसला है.
वहीं टीम में सपोर्ट स्टाफ में कई और मेंबर्स को रिटेन किया गया, जिसमें स्ट्रेंथ एक कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स और फिजियो एंड्रयू लीपस का नाम भी शामिल है. हालांकि, अभी पंजाब किंग्स द्वारा आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
पंजाब को है कप्तान की तलाश
पंजाब किंग्स की कप्तानी आईपीएल 2024 में शिखर धवन कर रहे थे. मगर, अब वह रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर पंजाब की टीम को आईपीएल में नए कप्तान की तलाश होगी. वैसे उनके पास सैम करन हैं, जिन्हें वह रिटेन कर टीम की कमान सौंप सकते हैं. मगर, इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है, जहां कई बड़े और कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर हिस्सा लेंगे. ऐसे में ये फ्रेंचाइजी अपने लिए नए कप्तान की खरीददारी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी को 18 करोड़ में रिटेन करेगी CSK? हरभजन सिंह की भविष्यवाणी से हैरान फैंस