IPL Unique Facts: 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. ऐसे में जहां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5-5 ट्रॉफीज जीती हैं, वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिन्होंने आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि, हर सीजन टीमें नई स्ट्रैटजी के साथ मैदान पर उतरती हैं. ऐसे में एक ऐसी आईपीएल फ्रेंचाइजी है, जिसने लगभग हर सीजन कप्तान बदले हैं और वह पिछले 17 सीजन में 16 खिलाड़ी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो फ्रेंचाइजी कौन सी है...
17 सीजन में बदले 16 कप्तान
ये जानकर विश्वास नहीं होता है कि कोई फ्रेंचाइजी आईपीएल में 17 सीजन में 16 खिलाड़ियों से कप्तानी करवा सकती है, लेकिन ये बिलकुल सच है और ये फ्रेंचाइजी कोई और नहीं प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स है. जी हां, पंजाब की टीम 2008 से ही टूर्नामेंट का हिस्सा है. पिछले 17 सीजनों में पंजाब ने 10 कप्तान बनाए हैं, वहीं 6 खिलाड़ी वो रहे हैं, जिन्होंने कप्तान की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली है. ऐसे में कुल 16 खिलाड़ी टीम की कप्तानी कर चुके हैं.
युवराज सिंह थे पहले कप्तान
पंजाब किंग्स ने 2008 यानि पहले सीजन में अपने मार्की प्लेयर युवराज सिंह को टीम का कप्तान बनाया था. युवी पंजाब के पहले कप्तान रहे. उन्होंने 2008-2009 तक ही टीम की कमान संभाली, जहां 29 मैचों में से 17 मैच जिताने में सफल रहे और 12 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
किन-किन खिलाड़ियों ने की कप्तानी
पंजाब किंग्स के पहले कप्तान युवराज सिंह थे. इसके बाद तो मानो टीम ने लगभग हर साल कप्तान बदले. कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड हसी, जॉर्ज बेली, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, सैम करन और जितेश शर्मा.
आईपीएल शुरू हुए 17 साल बीत चुके हैं, लेकिन प्रीति जिंटा अब तक अपनी टीम के लिए परफैक्ट कप्तान नहीं तलाश सकी हैं, जो लंबे वक्त तक टीम की कमान संभाले और उन्हें पहली ट्रॉफी जिताए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 कारण क्यों हार्दिक पांड्या को नहीं होना चाहिए मुंबई इंडियंस का कप्तान