/newsnation/media/media_files/2025/05/04/SdtpoDxL6SrRXIvjYGKz.jpg)
IPL 2025: एलएसजी के खिलाफ पंजाब किंग्स ने लगाई छक्कों की झड़ी, सर्वाधिक छक्के प्रभसिमरन के नाम (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही है. इस टीम के खिलाफ खेलने से अन्य टीमें सहमी हुई नजर आ रही हैं. इसकी वजह पंजाब के बल्लेबाजों का बेखौफ और विस्फोटक अंदाज है. 4 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एलएसजी के खिलाफ हुए मैच में भी पंजाब की टीम ने विस्फोटक रुप दिखाया और छक्कों की झड़ी लगा दी.
पंजाब किंग्स ने लगा दिए इतने छक्के
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने एलएसजी के गेंदबाजों को जमकर कूटा और पारी में 16 छ्क्के लगाए. इसमें प्रभसिमरन सिंह ने 7, जोश इंग्लिश ने 4, श्रेयस अय्यर ने 2 और नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह और स्टॉयनिस ने 1-1 छक्के लगाए. आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड एसआरएच के नाम है. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे.
शतक से चूके प्रभसिमरन
पंजाब किग्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वे अपने शतक का मौका चूक गए. दाएं हाथ का ये धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज 48 गेंद में 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 91 रन बनाकर आउट हुआ.
पंजाब का विशाल स्कोर
पंजाब ने एलएसजी के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. प्रभसिमरन के 91 के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंद में 45, शशांक सिंह ने 15 गेंद में नाबाद 33, जोश इंग्लिश ने 14 गेंद में 30 रन की पारी खेली. मयंक यादव लखनऊ की तरफ से सबसे महंगे रहे. 4 ओवर में उन्हें 60 रन प़ड़े और कोई विकेट नहीं मिला. आवेश खान ने भी बिना विकेट के 4 ओवर में 57 रन लुटाए. दिग्वेश राठी और आकाश सिंह को 2-2 विकेट मिले. प्रिंस यादव को 1 विकेट मिला.
ये भी पढ़ें-Khelo India Youth Games 2025: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'तूफान मचा दे, मैं तेरे साथ हूं', विराट कोहली के समर्थन ने RCB के इस खिलाड़ी को बना दिया मैच विनर