IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है. नीलामी का आयोजन होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है. इस ऑक्शन में एक तरह जहां ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और युवी चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है, तो वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों को भी मोटी कीमत मिलने वाली है. इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी विल जैक्स भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें नीलामी में करोड़ों मिल सकती हैं.
RCB ने किया था रिलीज
IPL 2025 नीलामी से पहले RCB ने जैक्स को रिलीज कर दिया. हालांकि आईपीएल 2024 में ही विल जैक्स ने अपना डेब्यू किया था. डेब्यू सीजन में ही उन्होंने RCB के लिए तूफानी शतक जड़ा सुर्खियां बटोर ली था. Will Jacks ने सिर्फ 41 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था, जो आईपीएल के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक था. जैक्स इंग्लैंड के ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं.
PBKS कर सकती है टारगेट
विल जैक्स अब आईपीएल 2025 की नीलामी का हिस्सा बनेंगे. मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजर इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज पर होगी. CSK, KKR, DC, LSG, RR सभी टीमें इन्हें टारगेट कर सकती हैं, लेकिन पंजाब किंग्स आखिरी में बाजी मार सकती है, क्योंकि Punjab Kings आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स में पैसे के साथ उतरेगीऔर वो किसी भी खिलाड़ी का अपने साथ जोड़ सकती है. पंजाब किंग्स युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा भी करती है. IPL 2205 के लिए PBKS ने सिर्फ 2 युवा खिलाड़ी को ही रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर आईपीएल में कौन है बेहतर खिलाड़ी, इस बार मेगा ऑक्शन में बनेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK, MI और PBKS के निशाने पर होगा लगातार 2 पर्पल कैप जीतने वाला भारतीय दिग्गज, ऑक्शन में तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन में रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकता है इंग्लैंंड का ये दिग्गज, ऑक्शन में MI करेगी हैरान