Shashank Singh Punjab Kings: आईपीएल 2024 में अबतक 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं. फैंस को हर दिन ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस सीजन कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी है. उनमें से एक पंजाब किंग्स के शशांक सिंह हैं. शशांक सिंह ने अबतक आईपीएल 2024 में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सबका दिल जीता है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी वह पंजाब को जीत के दहलीज पर लेकर आ गए थे, लेकिन फिर टीम जीत से 2 रन दूर रह गई.
IPL 2024 में शशांक सिंह ने बटोरी सुर्खियां
IPL 2024 में शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए अबतक 5 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान वह सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. बाकी 4 मैचों में वह नाबाद लौटे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेल पंजाब को जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था. शशांक सिंह ने अभी तक आईपीएल में 0, 21, 9, 61 और 46 रनों की पारियां खेली हैं.
यह भी पढ़ें: IPL Interesting Facts : किसने खेली थी आईपीएल की पहली गेंद और कौन था गेंदबाज? जानकर चौंक जाएंगे
शशांक सिंह की IPL 2024 में खेली गई पारियां
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ- 0 रन
आरसीबी के खिलाफ- नाबाद 21 रन
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ- नाबाद 9 रन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ- नाबाद 61 रन
सनराइजर्स हैदराबाद- नाबाद 46 रन
पंजाब किंग्स ने इतने में खरीदा था
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि वह पहले कभी सुर्खियों में नहीं आए थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में 10 मुकाबले खेले थे और सिर्फ 69 रन ही बना सके थे, लेकिन IPL 2024 में उन्होंने अबतक 4 मैचों में ही 206 रन जड़ दिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में खुद को साबित करने में नाकाम हो रहे हैं ये खिलाड़ी, T20 World Cup 2024 से कट सकता है पत्ता!