IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी नवंबर के अंत में होने वाली है.सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है. इस प्रकिया के बाद नीलामी की तैयारी शुरु हो जाएगी. नीलामी में इस बार पंजाब किंग्स को सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि कप्तान खरीदना है. ऐसा कप्तान जो टीम को पहला खिताब दिला सके. बता दें कि पंजाब अबतक आईपीएल नहीं जीत पाई है. आईए देखते हैं टीम किन 3 खिलाड़ियों पर जोर लगा सकती है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं. पंजाब किंग्स की को ऑनर प्रीति जिंटा ने पिछले सीजन ही कहा था कि अगर रोहित नीलामी में आते हैं तो वे किसी भी कीमत पर उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी. मुंबई इंडियंस को 5 खिताब जीता चुके रोहित के नीलामी में आने की पूरी संभावना है. ऐसे में रोहित बतौर कप्तान पंजाब का पहला टारगेट हो सकते हैं. रोहित की पंजाब के नए कोच रिकी पोंटिंग से भी काफी अच्छी बांडिंग है. दोनो एमआई में साथ थे.
डेविड वॉर्नर
पंजाब किंग्स अपनी नजर डेविड वॉर्नर पर भी नजर बनाए हुए है. नीलामी से पहले वॉर्नर को डीसी रिलीज कर सकती है. ऐसे में पंजाब वॉर्नर को अपने पाले में करना चाहेगी. कोच रिकी पोंटिग और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई हैं तो इस वजह से भी वॉर्नर पर टीम की नजर है. 2016 में अपनी कप्तानी में एसआरएच को चैंपियन बनाने वाले वॉर्नर के जुड़ने से टीम को कप्तान के साथ एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज भी मिल जाएगा.
एडन मार्कराम
एडन मार्कराम भी कप्तानी के एक बेहतरीन विकल्प हैं. मार्कराम अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 2024 में पहली बार टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में ले गए थे. इसके अलावा ने भी आईपीएल में एसआरएच की कप्तानी कर चुके हैं. साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में उन्होंने एसआरएच फ्रेंचाइजी इस्टर्न कैप को दो बार लगातार चैंपियन बनाया है.
ये भी पढे़ं- IPL 2025: बल्ले से खतरनाक तो गेंद से घातक, ऑक्शन में इन 3 विदेशी ऑलराउंडर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की होगी नजर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बनाएंगे चैंपियन DC के ये 2 धुरंधर, ऑक्शन में किसी भी हद तक जाएगी टीम
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली हैं मजाकिया, मजेदार मिम्स और जोक शेयर करते हैं, दिग्गज क्रिकेटर का खुलासा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है SRH, इसपर पर करेगी RTM इस्तेमाल