IPL 2025: मेगा ऑक्शन में 641.5 करोड़ रुपये होंगे खर्च, जानें किस टीम के पर्स में हैं कितने करोड़

IPL 2025: आईपीएल 2025 में टीम बनाने के लिए हर फ्रेंचाइजी को 120 करोड़ रुपये मिले थे. रिटेंशन में खर्च होने के बाद आइए जानते हैं किस टीम के पर्स में कितने पैसे बचे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
purse remaining for each of 10 teams in ipl 2025 mega auction How much money does each team have

purse remaining for each of 10 teams in ipl 2025 mega auction How much money does each team have

Advertisment

IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने वाला है. 10 टीमों ने मिलकर 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर सहित कुल 12 मार्की प्लेयर्स भी शामिल हैं, जिनपर रिकॉर्डतोड़ बोली लगने की उम्मीद है. वहीं, कई युवा खिलाड़ी भी रातों-रात करोड़पति बन जाएंगे. आइए आपको मेगा ऑक्शन से पहले बताते हैं की किस टीम के पर्स में कितने पैसे बचे हैं.

641.5 करोड़ होंगे खर्च

IPL 2025 में टीम बनाने के लिए हर टीम के पास 120 करोड़ रुपये थे. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले सभी ने मिलकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसके लिए उन्हें 230.45 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. अब टीमों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं, जिससे अधिकतम 204 खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. आईपीएल 2022 में जब मेगा ऑक्शन हुआ था, तब फ्रेंचाइजियों ने 551.7 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

पंजाब किंग्स की टीम है, जिनके पास सबसे अधिक यानी 110 करोड़ रुपये पर्स में बचे हुए हैं, मतलब वह जिस प्लेयर को चाहे उसे आराम से खरीद सकती है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसने 6 प्लेयर्स रिटेन किए हैं और उसके पास सिर्फ 41 करोड़ रुपये बाकी हैं, जिससे उन्हें पूरी टीम तैयार करनी है. 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे

राजस्थान रॉयल्स : 41 करोड़ रुपये बाकी ( रिटेन किए कुल 6 खिलाड़ी)

सनराइजर्स हैदराबाद : 45 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

मुंबई इंडियंस : 45 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

कोलकाता नाइट राइडर्स : 51 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 6 खिलाड़ी)

चेन्नई सुपर किंग्स : 55 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

लखनऊ सुपर जायंट्स : 69 करोड़ रुपये बाकी (रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

गुजरात टाइटंस : 69 करोड़ रुपये बाकी ( रिटेन किए 5 खिलाड़ी)

दिल्ली कैपिटल्स : 76.25 करोड़ रुपये ( रिटेन किए 4 खिलाड़ी)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु : 83 करोड़ रुपये ( रिटेन किए 3 खिलाड़ी)

पंजाब किंग्स : 110.5 करोड़ रुपये (रिटेन किए 2 खिलाड़ी)

12 मार्की प्लेयर्स हैं नीलामी का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. हर क्रिकेट फैन इसके लिए काफी उत्साहित है, क्योंकि इस बार की नीलामी बेहद खास होगी. चूंकि इस बार एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं. इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो हर किसी को रोमांचित कर देगी. 

रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI ने फ्रेंचाइजियों को बताया है कि प्रत्येक सेट में 8-9 खिलाड़ियों वाली दो मार्की लिस्ट होंगी. हालांकि मेगा-ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों के दो सेट होना असामान्य नहीं है. 2018 और 2014 के ऑक्शन में दो सेट थे. मगर, 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में एक ही सेट था. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी पर 25 करोड़ खर्च करेगी RCB, हो गया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आए हैं ये 5 ऐसे भारतीय गेंदबाज, जो आईपीएल में जीत चुके हैं पर्पल कैप

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment