Quinton de Kock IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.60 करोड़ में खरीदा. डी कॉक के लिए पहले सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त वीडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन फिर आखिरी में केकेआर की एंट्री हुई और उन्हें अपने साथ जोड़ा. बता दें कि LSG ने क्विंटन डी कॉक को रिलीज कर दिया था.
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा है. इसी के साथ वेंकटेश अय्यर आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. अय्यर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त वीडिंग वॉर देखने को मिली, लेकिन आखिरी में KKR ने RTM का इस्तेमाल किया और अपनी टीम में वापस लाए.
रहमनुल्लाह गुरबाज को 2 करोड़ की बेस प्राइज पर खरीदा
वेंकटेश अय्यर IPL 2024 तक कोलकाता की टीम का ही हिस्सा थे. हालांकि, KKR ने इस खिलाड़ी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अब एक बार फिर कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है. उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमनुल्लाह गुरबाज को भी उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन पर MI ने बोली भी नहीं लगाई, 11.25 करोड़ में इस टीम से जुड़े
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को मिला खूंखार विकेटकीपर, 11 करोड़ 50 लाख में खरीदा, बल्ले से मचाता है धमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग