IPL 2024 Auction : आईपीएल ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, एक ही दिन में बन जाएंगे करोड़पति

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को सभी टीमें अपना साथ जोड़ना चाहेगी. ऐसे में उनपर पैसों की बरसात हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024 Auction

IPL 2024 Auction( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Most Expensive Players of IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. पिछले दिनों सभी आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, इस बार हर फ्रेंचाइजी और टीम के कोचिंग स्टाफ की नजर हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर जरूर होगी. चलिए जानते हैं कि किस-किस खिलाड़ी को नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है. 

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को पांचवी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया. इसके अलावा सेमीफाइनल मैच में भी उनके बल्ले से फिफ्टी निकली थी. ट्रेविस हेड ने सिर्फ 6 मैच 54.83 की औसत और 127.51 की शानदार स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा था. ट्रेविस हेड का बल्ला बड़े मैच में जमकर बोलता है. ऐसे में ऑक्शन में सभी टीमों की नजर उनपर रहने वाली है और उन्हें मोटी रकम मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले ही इस खिलाड़ी की गजब का डिमांड, 5 टीमों ने किया संपर्क

भारतीय मूल के विदेशी खिलाड़ी पर होगी नजर

रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने इस वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. वह वर्ल्ड कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत और 106.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 578 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे. इसके अलावा  रचिन एक स्पिन ऑलराउंडर हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 5 विकेट भी चटकाए थे. ऑक्शन में सभी टीमें उनपर बड़ा दांव लगा सकती है.

गेराल्ड कोएत्जी

साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार खेल दिखाया. वह इस वर्ल्ड कप में पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. उन्होंने 8 मैचों में 19.80 की औस, और 6.23 की इकोनॉमी रेट से कुल 20 विकेट अपने नाम किए थे. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 44 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था.

लोकसभा चुनाव 2024 Travis Head Rachin Ravindra Gerald Coetzee ipl 2024 auction Most Expensive Players of IPL 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment