IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. इस शतक से उन्होंने विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजी की बराबरी कर ली है. इतना ही नहीं अपने शतक की मदद से उन्होंने नीलामी से पहले सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसका फायदा उन्हें मिलने वाली प्राइज पर दिख सकता है.
Rahmanullah Gurbaz ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. उन्होंने 120 गेंदों पर 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से ये सेंचुरी बनाई. गुरबाज अभी 22 साल के हैं और वह 8 वनडे शतक लगा चुके हैं.
इसी के साथ उन्होंने 8वां शतक लगाते ही गुरबाज ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इस उम्र में विराट कोहली के नाम 7 वनडे शतक थे. ऐसे में वह अब इस लिस्ट में विराट कोहली के आगे निकल गए हैं. साथ ही गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है, जिन्होंने इस उम्र में 8 शतक लगाए थे.
गुरबाज के शतक ने अफगानिस्तान को दिलाई जीत
बांग्लादेश के साथ खेले गए तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने 244 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच जीत लिया. इसी के साथ अफगान टीम ने 2-1 से सीरीज को भी अपने नाम कर लिया.
KKR ने रिलीज कर नीलामी में पहुंचाया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 22 साल के रहमानुल्लाह गुरबाज को रिलीज कर दिया. गुरबाज ने KKR के लिए 13 मैच खेले हैं, जिसमें 133.80 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए थे. हालांकि, अब ये खिलाड़ी नीलामी में पहुंच चुका है, जहां उसे बड़ी रकम में खरीददार मिल सकता है. जिन टीमों को ओपनर की तलाश है, वह इस युवा खिलाड़ी पर पैसे खर्च करने से नहीं कतराएंगी, क्योंकि इसे विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए ही जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया अपना नया कप्तान, मेगा ऑक्शन से पहले हो गया खुलासा!