राहुल तेवतिया के वकील पिता के पास आए रिकार्ड तोड़ फोन, जानिए पूरा मामला

27 साल के राहुल तेवतिया को आमतौर पर लेग स्पिनर के रूप में जाना जाता है, लेकिन रविवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वह एक अलग ही रूप में मैदान पर उतरे, जब उन्होंने 31 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्‍स को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Rahul Tewatia

Rahul Tewatia ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

वकील कृष्ण पाल तेवतिया को कभी भी एक दिन में इतने फोन कॉल्स नहीं आए थे, जितने सोमवार को आए. और कभी भी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित सिही गांव में उनके घर पर इतने अनजान लोग नहीं आए थे, जितने कि सोमवार को आए. इसका कारण था उनका बेटा और आईपीएल के नए स्टार राहुल तेवतिया, जो रविवार रात शारजाह में आईपीएल 2020 के एक मैच में उस समय काफी सुर्खियों में आ गए, जब उन्होंने बल्ले से एक विस्फोटक पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स के लिए एक शानदार जीत तय की.

यह भी पढ़ें ः KKRvsRR : राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी केकेआर की कड़ी परीक्षा

27 साल के राहुल तेवतिया को आमतौर पर एक लेग स्पिनर के रूप में जाना जाता है, लेकिन रविवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वह एक अलग ही रूप में मैदान पर उतरे, जब उन्होंने 31 गेंदों पर 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्‍स को ऐतिहासिक जीत दिला दी. राहुल तेवतिया ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए सात छक्के लगाए. राहुल तेवतिया उस समय आउट हुए जब राजस्थान को जीत के लिए केवल दो ही रन बनाने थे और अपनी इस पारी के बाद उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. राहुल तेवतिया की इस असाधारण बल्लेबाजी का जश्न न केवल राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में मनाया गया, बल्कि शारजाह से तकरीबन सवा दो हजार किलोमीटर दूर उनके गांव सिही में भी खूब जश्न मनाया गया. बेटे की इस शानदार और साहसिक पारी के लिए कृष्ण पाल को खूब बधाईयां मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें ः RCBvsMI : सुपर ओवर में क्‍यों गया मैच, क्‍या रहे पांच बड़े कारण, जानिए यहां

राहुल तेवतिया के पिता कृष्ण पाल तेवतिया ने आईएएनएस से कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि राहुल न केवल मेरे बेटे हैं बल्कि गांव के बेटे हैं. रविवार को मैं कई लोगों से मिला और कई सारे लोगों से फोन पर बात किया. इससे मुझे सिरदर्द होने लगा. मैं करीब 400 लोगों से मिला, जो मेरे घर आए थे और मैंने हजारों लोगों से फोन पर बात की. सभी राहुल के प्रदर्शन को लेकर मुझे बधाई दे रहे थे. मैं बहुत खुश हूं. राहुल तेवतिया ग्रुप स्तर पर और रणजी ट्रॉफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने के अलावा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरी बार खेल रहे हैं. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली गई उनकी पारी ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि राहुल तेवतिया लेग स्पिनर हैं या विस्फोटक बल्लेबाज.

यह भी पढ़ें ः RCBvsMI Final Report : super Over मुकाबले में RCB ने MI को हराया

राहुल तेवतिया को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाने में कृष्ण पाल के छोटे भाई धरमवीर के एक मित्र का दिया गया आकस्मिक सुझाव भी अहम था. कृष्ण पाल ने कहा कि राहुल तेवतिया का गांव से दुनिया का एक नया स्टार बनने के पीछे दो लोगों की अहम भूमिका रही है. कृष्ण पाल ने कहा कि राहुल जब बच्चा था तो वह प्लास्टिक के बैट और बॉल से खेलता था और धर्मवीर के एक दोस्त मुकेश ने राहुल के अंदर की प्रतिभा को पहचाना था. मुकेश उन लोगों में से थे, जिन्होंने सबसे पहले यह सुझाव दिया था कि हमें राहुल को क्रिकेट में डालना चाहिए. मुकेश के अलावा भी एक व्यक्ति थे, जिन्होंने राहुल के करियर में अहम भूमिका निभाई और वह थे-पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय यादव.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी के विदाई मैच पर बोले सौरव गांगुली, संन्‍यास वाले दिन बात....

एक बार जब परिवार मान गया तो कृष्ण पाल ने राहुल से अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा और फिर उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर विजय यादव के क्रिकेट अकादमी-क्रिकेट गुरुकुल लेकर गए. राहुल तेवतिया उस समय (करीब 2000-01 के आसपास) आठ साल के थे और उस समय उनकी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी. विजय यादव ने आईएएनएस से कहा कि जब वह मेरे पास आए तो वह पहले से ही लेग-स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे और वह एक अच्छे बल्लेबाज भी थे. सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैंने तुरंत देखी, वह थी उनकी उत्सुकता और खेलने की इच्छा. उनके पास 100 प्रतिशत सकारात्मक रवैया था, जोकि अभी भी है. वह गेंद या बल्ले को पकड़ लेते और बड़े ही आत्मविश्वास से कहते थे कि मुझे ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजो, वह मुझे मैच जिताएगा. साथ ही वह गेंदबाजी के लिए भी कहते थे ताकि वह विपक्षी बल्लेबाज को आउट कर सके.

यह भी पढ़ें ः SRH vs DC: किसको मिलेगा मौका, पढ़िए संभावित Playing XI

हरियाणा के पूर्व कप्तान विजय यादव ने आगे कहा कि उनका खेल छोटे फॉर्मेट के अनुकूल है. वह हमेशा बल्लेबाजी में अच्छे थे. मैं हमेशा उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कहूंगा क्योंकि छोटे प्रारूपों में एक बल्लेबाज एक ऑलराउंडर भी हो तो अंतिम एकादश में जगह बनाना आसान हो जाता है. राहुल में नेतृत्व के गुण भी हैं, और उन्होंने स्थानीय मैचों में भी इसे दिखाया है कि वे खेलेंगे. राहुल तेवतिया ने अंडर-15, अंडर-19 और अंडर-22 टूर्नामेंट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन रणजी ट्रॉफी में जगह बनाना उनके मुश्किल था. विजय यादव ने कहा कि हरियाणा में उस समय पहले से ही तीन लेग लेग स्पिनर थे अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल और जयंत यादव. इसलिए, राहुल के लिए रणजी टीम में शामिल होना मुश्किल था और इस वजह से उनके पिता भी थोड़े दुखी हो गए थे.

यह भी पढ़ें ः DC vs SRH Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें ये महा मुकाबला

इसके बाद 2018 में आईपीएल की नीलामी हुई और इसने राहुल तेवतिया के जीवन को बदल दिया. तब तक उन्होंने 17 मैचों में केवल 13 विकेट लिए थे. 20 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने अप्रत्याशित रूप से तीन करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था. कृष्ण पाल ने जोर देकर कहा कि बेटे की जिंदगी बदलने के बावजूद उनके परिवार के सदस्यों के जीवन में कुछ बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी जीवन शैली अभी भी वही है. हम बिल्कुल भी नहीं बदले हैं. मैं अपनी छोटी रेवा कार से खुश हूं. यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे ने नई कार खरीदी है? कृष्ण पाल ने कहा, नहीं. वास्तव में, मैंने उन्हें एक टोयोटा कोरोला कार दी है और मैं अभी भी इसके लिए किस्तें भर रहा हूं.

Source : IANS

rajasthan-royals ipl-ipl-2020 Rahul Tewatia
Advertisment
Advertisment
Advertisment