Raina IPL 2023 : आईपीएल 2023 इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) होने में अभी 6 दिन का समय बाकी है. ऐसे में सभी टीमें तैयार हैं नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिए. आईपीएल का जिक्र जब भी होता है तो मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना की बात हमेशा से होती है. इस सीजन सुरेश रैना एक बार फिर से हम सभी को आईपीएल में नजर आएंगे, लेकिन एक नई भूमिका में. इस बात को सुनकर रैना के फैंस काफी खुश हो जाएंगे, क्योंकि सभी चाहते हैं कि रैना का आईपीएल सफर जारी रहे. हालांकि कुछ महीने पहले ही वो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
एक नई भूमिका में, एक नई जिम्मेदारी
गौरतलब है कि 23 दिसंबर के दिन दोपहर 2.30 से मिनी ऑक्शन शुरू हो जाएगा. इसमें कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसका टेलीकास्ट जिओ सिनेमा पर किया जाएगा. और सुरेश रैना उस शो में बतौर एक्सपर्ट आपको नजर आएंगे. इसकी जानकारी जिओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. वैसे ऐसे में रैना हमें आईपीएल में नजर आएंगे लेकिन एक नई भूमिका में, एक नई जिम्मेदारी के साथ. ये पहली बार होगा जब आईपीएल में रैना मैदान के बाहर होंगे. हालांकि ये फैंस के लिए नया ही अनुभव होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
आईपीएल करियर है गजब का
अगर इनके आईपीएल आंकड़ों की बात करें तो आंकड़े सब कुछ दर्शा देते हैं. इन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 137 का रहा है. इनकी बल्लेबाजी में 506 चौके और 203 छक्के निकले हैं. यानी आंकड़े गवाही दे रहे हैं सुरेश रैना क्यों मिस्टर आईपीएल बन गए. आज भी रैना जैसा प्लेयर चेन्नई को नहीं मिल सका है, और हो सकता है कि रैना जैसा मिलने में काफी समय लग जाए.