Raina IPL 2024: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल का खेल दिखाया. पहले मैच में मिली हार के बाद टीम के अंदर एक नया जोश देखने को मिला. ऐसा लग रहा था कि ये टीम साल 2011 वाली है. ये वो दौर था जब टीम को एक भी मुकाबला हरा पाना बेहद ही मुश्किल था. टीम के अंदर बड़े-बड़े खिलाड़ी मौजूद थे. माइक हसी, रैना, हेडेन. ये वो खिलाड़ी थे, जो किसी भी पल मैचा का रुख अपने नाम करने का माद्दा रखते थे. इनमें से रैना वो खिलाड़ी थे, जो अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी कमाल जिखाते थे. यही नहीं फील्डिंग में भी कम से कम 5 से 10 रन टीम को बचा कर देते थे.
ये भी पढ़ें : विराट कोहली का ये बॉलिंग रिकॉर्ड नहीं जानते होंगे आप, 12 साल से है अटूट
रैना जैसा कोई और नहीं
ये बात सही है कि ऐसा कहा जाता था कि रैना अगर फील्ड पर मौजूद हैं तो कम से कम दूसरी टीम को 10 से 15 रन अतिरिक्त बनाने होंगे. रैना अपनी फुर्ती के लिए जाने जाते थे. मुश्किल से मुश्किल कैच को बड़ी आसानी से पकड़ लेते थे. रैना को किसी भी जगह पर फील्ड के लिए भेजा जा सकता था. थर्ड मैन हो या फिर स्लिप या फिर कवर पर. रैना हर जगह टीम के लिए काम आते थे.
ये भी पढ़ें : एक इंस्टा पोस्ट से इतना कमाते हैं विराट, जितने में आप खरीद लेंगे गाड़ी-बंगला
रैना हैं ना
इसलिए आज हम कह रहे हैं कि रैना को आईपीएल छोड़े 2 साल होने जा रहे हैं. पर अभी तक चेन्नई को रैना जैसा बल्लेबाज नहीं मिल सका है. बल्लेबाज के साथ, फील्डर, गेंदबाज ये सभी खूबी एक खिलाड़ी के अंदर होना बेहद ही मुश्किल होता है. रैना की कमी टीम को हर सीजन खलती रहेगी. धोनी अगर मैदान पर नहीं हैं तो कप्तानी के लिए रैना हैं ना. टीम जब संकट में फंसी हो तो रैना हैं ना. बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने हों तो रैना हैं ना. ऐसा खिलाड़ी पा पाना फिर से बेहद ही मुश्किल है. हर चैन्नई के फैंस की तरफ से थैंक यू रैना...