खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि मैदान में इस रूप में दिखेंगे Suresh Raina

अब सवाल यह है कि रैना (Suresh Raina) अगर खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगे तो फिर रैना की वापसी कैसे ?

author-image
Radha Agrawal
New Update
Suresh Raina

Suresh Raina ( Photo Credit : Still Image )

Advertisment

आईपीएल (IPL 2022) बस कुछ ही दिन दूर है. आईपीएल (IPL) शुरू होते ही सभी टीमें अपना जलवा बिखेरना शुरू कर देंगी.. लेकिन उससे पहले ही रैना (Suresh Raina) को लेकर खबर सामने आ रही है. अब बता यह है कि रैना मैदान में वापसी करने जा रहे हैं.  रैना को लेकर जबसे मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) हुआ है तबसे उनकी वापसी की खबरें चल रही हैं. सुरेश रैना जबसे मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड  (Raina unsold in IPL) रहे हैं तबसे उनकी वापसी की खबरें आ रही हैं कि रैना गुजरात (Gujarat Taitans) की तरफ से खेलेंगे तो कभी बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की तरफ से. हालांकि इन सब बातों की आज तक कोई पुष्टि नहीं हुई लेकिन रैना बतौर खिलाड़ी मैदान पर नहीं दिखेंगे अब यह बात पक्की हो गई है. लेकिन अब सवाल यह है कि रैना (Suresh Raina) अगर खिलाड़ी के तौर पर नहीं खेलेंगे तो फिर रैना की वापसी कैसे ?

दरसअल आपको बता दें न्यूज नेशन से रैना के पारिवारिक सदस्य से बातचीत करते हुए पता चला है कि सुरेश रैना मैदान पर खेलते हुए नहीं बल्कि कमेंटरी (Suresh Raina as a commentator) करते हुए नजर आएंगे.जी हां आपने सही पढ़ा! सुरेश रैना इस आईपीएल कमेंट्री करेंगे. हलांकि उनके फैंस के लिए यह काफी दिलचस्प होने वाला है कि जिस खिलाड़ी को वें मैदान पर अपना बल्ला चलाते हुए देखना चाहते थे वह खिलाड़ी अब मैदान पर नहीं बल्कि कमेंटरी करेगा. इस बार रैना भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के साथ बतौर कमेंटेटर कमेंटरी बॉक्स में नजर आएंगे.

 यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की इस लीग में जलवा बिखेरेंगे हनुमा विहारी समेत 8 बड़े भारतीय खिलाड़ी

ख़ास बात यह है कि रवि शास्त्री (Former Indian Coach Ravi Shastri) इस बार अंग्रेजी नहीं बल्कि हिंदी में कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे. रवि शास्त्री को पिछले साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में देखा गया था लेकिन इस बार उनका कार्यकाल समाप्त होने के कारण वें केवल कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. सुरेश रैना और रवि शास्त्री को हम इस बार बतौर कमेंटेटर एक साथ देखेंगे. MR. IPL ने इंडियन प्रीमियर लीग में 205 मैचों में 5528 रन बनाए है. 

ipl-news ipl-2022 csk indian premier league suresh raina ravi shastri most sixes in ipl ipl commentary gujarat taians
Advertisment
Advertisment
Advertisment